दो पैसे कमजोर हुआ रुपया, 74.85 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंची कीमत

दो पैसे कमजोर हुआ रुपया, 74.85 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंची कीमत

Newspoint24.com/newsdesk/

मुंंबई। बैंकों की डॉलर लिवाली से अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया आज दो पैसे फिसलकर 74.85 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। भारतीय मुद्रा दो दिन में सात पैसे टूट चुकी है। गत कारोबारी दिवस पर यह पाँच पैसे की गिरावट के साथ 74.83 रुपये प्रति डॉलर पर रही थी।

रुपया आज 74.83 रुपये प्रति डॉलर पर स्थिर खुला। दिन भर यह 74.92 रुपये प्रति डॉलर और 74.79 रुपये प्रति डॉलर के सीमित दायरे में रहा।
अंत में दो पैसे की नरमी के साथ 74.85 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर सूचकांक में गिरावट और कच्चे तेल के दाम में नरमी के बीच बैंकों की ओर से डॉलर की लिवाली होने से रुपया कमजोर पड़ा है। कारोबारियों ने बताया कि रिजर्व बैंक ने वाणिज्यिक बैंकों के माध्यम से डॉलर की खरीद की।

Share this story