खेलो इंडिया ई-पाठशाला का उद्घाटन करेंगे रिजिजू, मुंडा

खेलो इंडिया ई-पाठशाला का उद्घाटन करेंगे रिजिजू, मुंडा

Newspoint24.com/newsdesk/(आईएएनएस)

नई दिल्ली । भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) राष्ट्रीय खेल महासंघों के साथ मिलकर एक जून को खेलो इंडिया ई-पाठशाला की शुरुआत करेगा। साई की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि यह भारत के पहले अब तक के राष्ट्रीय स्तर का ऑनलाइन कोचिंग और शैक्षणिक कार्यक्रम है, जोकि जमीनी स्तर पर एथलीटों के लिए शुरू की गई है।

बयान के अनुसार, आनलाइन सत्र को शुरू करने का लक्ष्य उन युवा एथलीटों को ज्ञान प्रदान करना है, जो कोरोनावायरस महामारी के कारण पिछले कुछ सप्ताह से अकेडमियों में अपनी ट्रेनिंग नहीं कर पा रहे हैं।

साई ने कहा कि केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू और जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा एक जून को वेबिनार के माध्यम से इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।

साई ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान 21 खेलों को कवर किया जाएगा। कार्यक्रम में तीरंदाज, तीरंदाज कोच और विशेषज्ञ भी शामिल होंगे।

Share this story