टैट का परिणाम घोषित, नॉन मेडिकल का रिजल्ट 8.95 प्रतिशत, उर्दू में दो छात्र हुए पास

टैट का परिणाम घोषित, नॉन मेडिकल का रिजल्ट 8.95 प्रतिशत, उर्दू में दो छात्र हुए पास

Newspoint24.com/newsdesk/

धर्मशाला। भविष्य में अध्यापक बनने का सपना संजोए अधिकांश अभ्यर्थी अध्यापक पात्रता परीक्षा (टैट) परीक्षा में नाकाम रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में स्कूल शिक्षा बोर्ड ने टैट परीक्षाओं का परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया। परिणाम में आठ विषयों की टैट परीक्षा का ऑलओवर प्रतिशत महज 26.27 प्रतिशत रहा है। परीक्षाओं में कुल 43 हजार 291 उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जिसमें मात्र 12,786 ही पास हो सके हैं। नॉन मेडिकल टैट का परिणाम तो सभी आठ विषयों में से सबसे कम 8.95 प्रतिशत रहा है। वहीं, उर्दू में कुल दो ही छात्र प्रदेशभर से पास हो पाए हैं। टैट आर्टस में 16636 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए शामिल हुए थे, जिनमें 7074 परीक्षार्थी पास हुए तथा पास प्रतिशतता 42.52 रही।

वहीं नॉन मेडिकल में 5898 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिनमें से 528 परीक्षार्थी पास हुए। पास प्रतिशतता मात्र 8.95 फीसदी रही। मेडिकल विषय में 5451 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिसमें से 1190 परीक्षार्थी पास हुए। पास प्रतिशतता 21.83 रही। जेबीटी में 7715 परीक्षार्थी शामिल हुए जिनमें 1566 परीक्षार्थी पास हुए जबकि पास प्रतिशतता 20.3 रही। भाषा अध्यापक विषय में 4987 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिनमें 1857 परीक्षार्थी पास हुए। पास प्रतिशतता 37.24 रही। शास्त्री टैट में 2463 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिनमें 526 परीक्षार्थी पास हुए, जिसकी पास प्रतिशतता 21.36 रही। पंजाबी विषय में 128 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुये थे, जिनमें 43 परीक्षार्थी पास हुए, जबकि पास प्रतिशतता 33.59 रही। उर्दू विषय में 13 परीक्षार्थी शामिल हुए थे लेकिन इसमें मात्र दो परीक्षार्थी पास हुए जबकि पास प्रतिशतता 15.38 रही।

Share this story