रिपोस एनर्जी ने लाँच किया भारत का पहला डबल डिस्पेंसर मोबाइल पेट्रोल पम्प

रिपोस एनर्जी ने लाँच किया भारत का पहला डबल डिस्पेंसर मोबाइल पेट्रोल पम्प

Newspoint24.com/newsdesk/

नयी दिल्ली । डोअर टू डोअर डीजल वितरण के क्षेत्र में एक बडी क्रांति करते हुये रतन टाटा द्वारा समर्थित स्टार्टअप रिपोस एनर्जी भारत का पहला ‘डबल डिस्पेंसर मोबाइल पेट्रोल पंप – वी ओ अल्फा लाँच करने की घोषणा की है।

कंपनी के संस्थापक संचालक चेतन वालुंज और अदिती भोसले वालुंज ने अत्याधुनिक मोबाइल पेट्रोलपंप वी ओ अल्फा काे लाँच किया है। वी ओ अल्फा अपनी तरह का पहला मोबाइल पेट्रोल पंप साबित होगा जिसमें दो डिस्पेंसर होंगे और यह हाई स्पीड डीजल के माध्यम से वाहन की शक्ति को अधिक उत्तम बना सकेगा| डबल डिस्पेंसर के अलावा इस पेट्रोल पंप की खासियत यह है कि, इसमें आईओटी कंट्रोल , एडवांस ब्रेक इंटरलॉक सिस्टम और अधिक अच्छी सुरक्षा के उपाय रहेंगे। साथ ही जिओ फेंसिंग और ईंधन सेंसर भी होगा |

कंपनी ने आज यहां कहा कि ये मोबाइल पेट्रोल पंप रिपोस एनर्जी के चाकण स्थित आईओटी सुविधायुक्त स्थल पर उपलब्ध है | इस मोबाइल पेट्रोल पंप का महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के कमर्शियल वाहन बिजनेस प्रमुख जलज गुप्ता के इसका उद्घाटन किया है।

Share this story