J&K : तेज बारिश होने से भीषण गर्मी और उमस से मिली राहत

J&K : तेज बारिश होने से भीषण गर्मी और उमस से मिली राहत

Newspoint24.com/newsdesk/

उधमपुर। उधमपुर तथा आसपास के क्षेत्रों में रात को भारी वर्षा हुई, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। नदी नालों का जल स्तर बढने के कारण वे पूरे उफान पर बहे रहे थे। तेज वर्षा के कारण वर्षा का पानी लोगों के घरों में भी घुस गया, जिससे उनका सामान भी खराब हुआ।
वहीं दूसरी ओर भारी बारिश होने से भीषण गर्मी व उमस से राहत मिली तथा मौसम भी सुहाना हो गया। यह वर्षा फसलों के लिए भी लाभदायक मानी जा रही है। भारी वर्षा व तेज हवाओं के कारण बिजली बंद हो गई। यह सेवा करीब आठ घंटे उपरांत बहाल हो सकी। इससे ऊधमपुर की पानी की सप्लाई भी प्रभावित हुई तथा अधिकांश नगर में पानी की सप्लाई भी ठप रही।
स्थानीय निवासी श्याम व सोनू ने बताया कि उनके घर में वर्षा का पूरा पानी घुस आया। दो-दो फीट घर में पानी जमा हो गया जिस कारण वह पूरी रात पानी में ही बैठे रहे और बिजली नहीं होने के कारण उन्हें काफी परेशानी हुई।
वहीं उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि उन्हें कुछ न कुछ मुआबजा दिया जाए क्योंकि पानी की वजह से उनका काफी नुक्सान हो गया है।

Share this story