हरियाणा में रिकार्ड पर पहुंचा रिकवरी रेट, दोगुने मामलों की अवधि हुई 30 दिन

हरियाणा में रिकार्ड पर पहुंचा रिकवरी रेट, दोगुने मामलों की अवधि हुई 30 दिन

Newspoint24.com/newsdesk/

चंडीगढ़। हरियाणा में कोरोना को मात देने वालों की संख्या हर रोज बढ़ रही है जिससे रिकवरी रेट रिकार्ड स्तर पर 87.77 पर पहुंच गया है। यही नहीं दोगुने मामलों की अवधि भी बढ़कर 30 दिन हो गई है। 

पिछले 24 घंटों में 1625 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख 28 हजार 599 पर पहुंच गया है। जबकि 2063 मरीज कोरोना को हराकर घर लौटे, जिससे ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर एक लाख 12 हजार 877 हो गई है। 26 मरीज जिंदगी की जंग हार गए और 14 हजार 340 केस एक्टिव हैं। बुधवार को 21 जिलों में सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 282, फरीदाबाद में 155, हिसार में 142, कुरुक्षेत्र में 133, सोनीपत में 119, पंचकूला में 113, रेवाड़ी में 82, रोहतक में 77, सिरसा में 76, अंबाला में 73, करनाल में 68, यमुनानगर में 57, नारनौल में 42, पानीपत में 41, फतेहाबाद में 36, पलवल में 31, झज्जर व भिवानी में 25-25, कैथल में 20, नूंह में 15 तथा चरखी-दादरी में 12 संक्रमित मिले।

इसके साथ ही गुरुग्राम में 284, अंबाला में 275, कुरुक्षेत्र में 236, फरीदाबाद में 206, पंचकूला में 205, सोनीपत में 144, पानीपत में 125, करनाल में 98, यमुनानगर में 93, हिसार में 79, रेवाड़ी में 67, रोहतक में 56, नारनौल में 50, सिरसा में 29, कैथल में 26, फतेहबाद व भिवानी में 24-24, पलवल में 20, झज्जर में 15, नूंह में 5 तथा चरखी-दादरी में 2 मरीज ठीक होकर घर लौटे। वहीं पानीपत में 4, झज्जर व यमुनानगर में 3-3, फरीदाबाद, गुरुग्राम करनाल, हिसार, सिरसा व फतेहाबाद में 2-2 तथा अंबाला, रोहतक, भिवानी व कुरुक्षेत्र में 1-1 मरीज ने दम तोड़ा। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 1920181 पर पहुंच गया है, जिसमें 1784906 की रिपोर्ट निगेटिव आई। जबकि 6676 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 6.72 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 87.77 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 30 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 75 हजार 747 पर पहुंच गया है। कोरोना से 1382 (पुरुष 954 व महिला 428) मौतों से मृत्युदर 1.07 फीसद पर पहुंच गई है।

Share this story