देश में 24 घंटों में रिकॉर्ड 22,771 नये मामले ,संक्रमितों की संख्या 6.48 लाख के पार

देश में 24 घंटों में रिकॉर्ड 22,771 नये मामले ,संक्रमितों की संख्या 6.48 लाख के पार

Newspoint24.com/newsdesk/

नयी दिल्ली । देश में कोरोना संक्रमण की दिनोंदिन भयावह होती स्थिति के बीच पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 22,771 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या 6.48 लाख के पार पहुंच गयी है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश भर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 22,771 नये मामले सामने आये हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,48,315 हो गई है। इसी अवधि में कोरोना वायरस से 442 लोगों की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 18,655 हो गई है।

इसी अवधि में 14,335 रोगी संक्रमणमुक्त हुए हैं, जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 3,94,227 मरीज रोगमुक्त हो चुके हैं। देश में अभी कोरोना संक्रमण के 2,35,433 सक्रिय मामले हैं।

कोरोना महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में संंक्रमण के 6,364 मामले दर्ज किये गये और 198 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,92,990 और मृतकों की संख्या बढ़कर 8,376 हो गयी है। राज्य में 1,04,687 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंचे तमिलनाडु में संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार हो गई है, पिछले 24 घंटों में संक्रमितों की संख्या 4,329 बढ़कर 102,721 पर पहुंच गयी है और इसी अवधि में 64 लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 1,385 हो गयी है। राज्य में 58,378 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी ने कहर बरपा रखा है और यहां संक्रमितों का आंकड़ा 94,695 पर पहुंच गया है तथा मृतकों की संख्या 2,923 हो गयी है। राजधानी में 65624 मरीज रोगमुक्त हुए हैं, जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।
देश का पश्चिमी राज्य गुजरात कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या मामले में चौथे स्थान पर है, लेकिन मृतकों की संख्या के मामले में यह महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद तीसरे स्थान पर है। गुजरात में अब तक 34,600 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 1,904 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 24,933 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के अब तक 25,797 मामले सामने आए हैं तथा इस वायरस से 749 लोगों की मौत हुई है जबकि 17,597मरीज स्वस्थ हो गए है। पश्चिम बंगाल में 20,488 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 717 लोगों की मौत हुई है और अब तक 13,571 लोग स्वस्थ हुए हैं।

दक्षिण भारतीय राज्यों में तेलंगाना में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है यहां संक्रमितों की संख्या 20,462 हो गयी है, 283 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 10,195 लोग बीमारी से ठीक हो चुके है। कर्नाटक में 19,710 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 293 लोगों की इससे मौत हुई है।
राजस्थान में भी कोरोना का प्रकोप जोरों पर है और यहां संक्रमितों की संख्या 19,052 हो गयी है और अब तक 440 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 15,281 लोग पूरी तरह ठीक हुए है।
आंध्र प्रदेश में 16,934 लोग संक्रमित हुए हैं तथा मरने वालों की संख्या 206 हो गयी है। हरियाणा में 16003 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 255 लोगों की मौत हुई है।

इस महामारी से मध्य प्रदेश में 593, पंजाब में 157, जम्मू-कश्मीर में 119, बिहार में 80, उत्तराखंड में 42, ओडिशा में 29, केरल में 25, झारखंड में 15, छत्तीसगढ़ में 14,असम में 14, पुड्डुचेरी में 12, हिमाचल प्रदेश में 10, चंडीगढ़ में छह, गोवा में चार तथा त्रिपुरा, लद्दाख और मेघालय में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

Share this story