राजस्थान : मंगलवार को 354 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 18 हजार पार 413 मौत

राजस्थान : मंगलवार को 354 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 18 हजार पार 413 मौत

Newspoint24.com/newsdesk/

जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के 354 नये मामले सामने आने के साथ ही इसकी संख्या बढकर मंगलवार को 18104 पहुंच गयी वहीं आठ लोगों की और मौत के साथ ही मृतको 413 पहुंच गई।

चिकित्सा विभाग की ओर से आज रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक भरतपुर मं 58, जोधपुर में 55, सीकर में 44, राजधानी जयपुर में 27, अलवर में 22, धोलपुर में 18, सिरोही में 14, कोटा में 12, बाडमेर में 11, चूरू में 11, नागौर में नौ, जालोर में आठ, अजमेर में आठ, सवाई माधोपुर में आठ, बीकानेर, राजसमंद में सात-सात, डूंगरपुर में छह, भीलवाडा, पाली, दौसा में चार-चार, श्रीगंगानगर, झुंझुनू, करौली एवं टोंक में एक-एक नया करोना संक्रमित मरीज सामने आया हैं।

राज्य में आज आठ संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इन्हें मिलाकर राज्य में मृतको की संख्या 413 पहुंच गयी है।

राज्य में अब तक आठ लाख 24 हजार 213 जांच हेतु सैंपल लिये गये जिसमें से 18 हजार 104 पाॅजिटिव, आठ लाख तीन हजार 554 नेगेटिव आये। इसके अलावा 2645 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी शेष है तथा 3381 ऐक्टिव मामले हैं।

Share this story