राजस्थान : रोडवेज का मुख्य प्रबंधक रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

राजस्थान : रोडवेज का मुख्य प्रबंधक रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

Newspoint24.com/newsdesk/


भरतपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने आज भरतपुर के लोहागढ़ आगार के मुख्य प्रबंधक और उसके वाहन चालक को परिचालक से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।


ब्यूरो के भरतपुर चौकी प्रभारी महेश मीणा ने बताया कि लोहागढ़ डिपो में परिचालक विजय कुमार सैन ने ब्यूरो को 24 सितम्बर को शिकायत की कि उसे अलवर-भरतपुर रूट पर चलने देने एवं उड़न दस्ते द्वारा कोई काररवाई नहीं करने की एवज में भरतपुर आगार का मुख्य प्रबंधक भंवरअली अपने वाहन के चालक बेगराज के जरिए उससे 10 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं।


श्री मीणा ने बताया कि शिकायत का सत्यापन कराया तो उसमें रिश्वत मांगने की पुष्टि हो गयी। इस पर ब्यूरो ने जाल बिछाते हुए भरतपुर के हीरादास में स्थित रोडवेज बस स्टैंड में सैन को रिश्वत की राशि देकर भेजा, जहां सैन ने सरकारी वाहन में बैठे चालक बेगराज को राशि सोंप दी। वाहन में भंवरअली भी बैठा था। जैसे ही वे रवाना हुए, ब्यूरो के दल ने दबिश देकर दोनों को दबोंच लिया और राशि बरामद कर ली।

यह भी पढ़े :

Share this story