अब 33 में से 27 जिलों में कोरोना के मरीज एक हजार पार

अब 33 में से 27 जिलों में कोरोना के मरीज एक हजार पार

Newspoint24.com/newsdesk/


जयपुर । राजस्थान के जयपुर में 3 मार्च को मिले कोरोना संक्रमण के पहले केस से लेकर अब तक रोजाना आंकड़ों का नया रिकार्ड बनता रहा है। तीन मार्च को शुरु हुआ कोरोना संक्रमित मिलने का सिलसिला अबतक जारी है। यह सिलसिला अब दो हजार मरीज रोजाना तक पहुंच गया हैं। इसमें भी राजधानी जयपुर और जोधपुर में हालात विकराल बन गए हैं। इन दोनों जिलों में रोजाना प्रदेश के एक तिहाई से अधिक संक्रमित मिल रहे हैं।

प्रदेश के जयपुर में 3 मार्च को कोरोना का पहला संदिग्ध इटली का नागरिक मिला था। इसके बाद वस्त्रनगरी भीलवाड़ा के बांगड़ अस्पताल में कोरोना के सर्वाधिक रोगी मिले। इसके बाद संक्रमितों का दायरा सभी जिलों तक पहुंच गया। प्रदेश में अगस्त तक 21 जिलों में एक हजार पार रोगी थे। अब 27 जिले ऐसे हो चुके हैं, जिनमें एक हजार से अधिक रोगी हो चुके हैं। अब केवल छह जिले ही बचे हैं, जिनमें रोगियों की संख्या एक हजार से कम हैं। ये जिले हनुमानगढ़ (693), प्रतापगढ़ (731), करौली (777), सवाईमाधोपुर (799) और दौसा (846) हैं। जयपुर में सर्वाधिक पॉजिटिव 18 हजार 242 हो चुके हैं। जबकि, जोधपुर में 17 हजार 623 संक्रमित हैं। कोरोनाकाल में लगातार मरीज बढऩे का भी रिकॉर्ड बन रहा है। इस महीने 7 से 22 तारीख तक कोई दिन ऐसा नहीं गुजरा, जब मरीज पिछले दिन की तुलना में कम हुए हों। हर दिन मरीजों की संख्या 9 से 34 तक बढ़ी है।

Share this story