राजस्थान विधायक कॉल रिकॉर्डिंग : खरीद फरोख्त के मामले आरोपित संजय जैन को भेजा पुलिस अभिरक्षा में

राजस्थान विधायक कॉल रिकॉर्डिंग : खरीद फरोख्त के मामले आरोपित संजय जैन को भेजा पुलिस अभिरक्षा में

Case of purchase of Rajasthan MLAs sent to the accused Sanjay Jain in police custody


जयपुर । मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट द्वितीय ने विधायकों की खरीद फरोख्त के मामले में कॉल रिकॉर्डिंग के आधार पर गिरफ्तार आरोपित संजय जैन को 22 जुलाई तक पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया है। एसओजी ने आरोपित को पेश कर आठ दिन का रिमांड मांगा था। इसके अलावा एसओजी की ओर से प्रार्थना पत्र पेश कर आरोपी के वॉइस सेंपल लेने की अनुमति भी मांगी गई।

एसओजी की ओर से आरोपित संजय जैन को अदालत में पेश कर कहा गया कि विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले में सभी षडयंत्रकारियों का पता लगाने के लिए आरोपित को आठ दिन की पुलिस अभिरक्षा में भेजा जाए। वहीं आरोपित जैन के वकील ने कहा कि एसओजी पुलिस अभिरक्षा में मारपीट कर उससे जुर्म कबूल करवाना चाहती है। इसके अलावा प्रकरण में पहले ही एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। इसलिए एक ही मामले में दो एफआईआर नहीं हो सकती। आरोपित पक्ष की ओर से कहा गया कि सोशल मीडिया पर चली वॉयस रिकॉर्डिंग के आधार पर ही उसे गिरफ्तार किया है। जबकि आज हर व्यक्ति आपस में फोन पर राजनीति की बात करता है। ऐसे में रिकॉर्डिंग से विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोई बात सामने नहीं आई है। जिस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने आरोपी को 22 जुलाई तक पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया है।

Share this story