राजस्थान : झालावाड़ आईसीआईसीआई बैंक का आधा दर्जन स्टॉफ कोरोना पॉजिटिव

राजस्थान : झालावाड़ आईसीआईसीआई बैंक का आधा दर्जन स्टॉफ कोरोना पॉजिटिव

Newspoint24.com/ newsdesk /हि.स. /


झालावाड़ । राजस्थान का झालावाड जिला इस समय कोरोना हॉट स्पॉट बन गया है। यहां दूसरे दिन भी राजस्थान में सबसे ज्यादा 69 मामले सामने आए हैंं। दो दिन में यहां 133 मामले सामने आए है । कुल मिलाकर अब झालावाड जिले कोरोना संक्रमितों की संख्या 204 हो गयी है।

दो दिन में कोरोना संक्रमितों में सबसे ज्यादा झालावाड जिले के झालरापाटन शहर से 130 मामले है, जिसमे आईसीआईसीआई बैंक का स्टाफ और राजकीय अस्पताल का नर्सिंग स्टाफ भी कोरोना पॉजिटिव मिला है । इन दोनों जगहों को स्थानीय प्रशासन द्वारा सील कर दिया है। यहां कोरोना संक्रमित मिलने के बाद हॉटस्पॉट क्षेत्र में पूरा व्यापार बंद कर दिया गया है। राजस्थान का यह अभी तक सबसे ज्यादा आंकड़ा है जहा लगातार 2 दिन तक सबसे ज्यादा कोरोना संकम्रमित मिले हैंं।

बुधवार को आई कोरोना रिपोर्ट में झालरापाटन का आईसीआईसीआई बैंक के छह कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिला है। जिसके बाद गुरुवार को बैंक को बंद कर दिया गया । गुरुवार को यहां किसी भी प्रकार का कोई लेंन देंन नही हुआ। यहां चिकित्साकर्मी भी कोरोना संक्रमित मिले हैंं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ साजिद खान से मिली जानकारी के अनुसार राजकीय बालचंद चिकित्सालय में कार्यरत 2 नर्सिंगस्टाफ सहित 4 सहायक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव है। अस्पताल का स्टाफ कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अस्पताल में कार्य फिलहाल बंद है।

Share this story