राजस्थान : भरतपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 181 हुई

राजस्थान : भरतपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 181 हुई

Newspoint24.com / newsdesk / हि.स./


भरतपुर। जिले में शुक्रवार को 16 और कोरोना संक्रमित रोगी मिले हैं। जिले में अब तक 181 कोरोना संक्रमित रोगी मिल चुके हैंं। अभी 54 सक्रिय रोगी हैं जिनमें से 50 जिला आरबीएम अस्पताल में, 2 एसएमएस अस्पताल जयपुर एवं 2 रोगी महात्मा गांधी अस्पताल जयपुर में उपचारधीन हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ कप्तान सिंह ने बताया कि हाल निवासी जनता काॅलोनी सेवर बाईपास 44 वर्षीय व्यक्ति इटर्नल हाॅस्पीटल जयपुर में सांस की बीमारी के कारण भर्ती हुए थे वहां इनकी सैम्पलिंग हुई और रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। अभी इनका इलाज महात्मा गांधी हाॅस्पीटल जयपुर में इलाज चल रहा है।

इसी प्रकार पंचायत समिति कुम्हेर के ग्राम गुदावली निवासी 50 वर्षीया महिला का 28 मई को मनीपाल हाॅस्पीटल जयपुर में सैम्पल लिया गया जिसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।
इसी प्रकार कस्बा नगर निवासी 18 वर्षीय युवक महाराष्ट्र में कबाड़े का कार्य करता है जो 26 मई को महाराष्ट्र से चलकर सीधे ही सीएचसी नगर पहुंचा। वहां से इनको एकांतवास (क्वारेंटाईन) कर जांच के लिए सैम्पल लिया गया और इनकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।

इसी प्रकार बदरपुर बाॅर्डर निवासी 18 वर्षीय युवक दिल्ली से अपनी बुआ के लड़के के साथ 24 मई को अवार पीएचसी पर पहुंचे जहां से इनको जिला आरबीएम चिकित्सालय के रैफर कर दिया गया यहां इनकी सैम्पलिंग की गई। आज इसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। इसको सोनार हवेली में एकांतवास किया गया था। इसी प्रकार आनन्द नगर भरतपुर निवासी 24 वर्षीया महिला 25 मई को संदिग्ध क्षेत्र से डिलीवरी के लिए कोरोना गायनी वार्ड में उपचार के लिए भर्ती हुई जहां डिलीवरी के उपरान्त प्रसूता और नवजात दोनों की सैम्पलिंग हुई। जिसमें प्रसूता की रिपोर्ट आज पाॅजिटिव आई है।

वहीं आनन्द नगर भरतपुर निवासी 23 वर्षीय युवक, 19 वर्षीय युवक, 23 वर्षीया युवती एवं 25 वर्षीय युवक संक्रमित पाये गये। ये सभी पूर्व में संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने का अंदेशा थे। जो अम्बेडकर हाॅस्टल में एकांतवास है तथा शहर के कुम्हेर गेट निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति, कुम्हेर के ग्राम बाबेन निवासी 26 वर्षीय युवक, रेलवे स्टेशन के पास गांधीनगर भरतपुर निवासी 32 वर्षीय व्यक्ति, कस्बा कुम्हेर निवासी 9 वर्षीय बालक एवं तहसील भरतपुर के ग्राम अचलपुरा निवासी 30 वर्षीय व्यक्ति जो पूर्व में खांसी एवं जुकाम से पीड़ित था जो उपचार के लिए आरबीएम अस्पताल आये थे। जिनकी सैम्पलिंग होने के बाद आज रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। कस्बा उच्चैन निवासी 28 वर्षीय दिल्ली से आया था। जिसकी सैम्पलिंग के पश्चात रिपोर्ट पाॅजिटिव मिली है। तहसील भरतपुर के ग्राम जाटमडौली निवासी 17 वर्षीय युवक जयपुर से आया था। जिसकी सैम्पलिंग आरबीएम चिकित्सालय में की गई इसकी रिपोर्ट आज पाॅजिटिव मिली है। जो अम्बेडकर हाॅस्टल में एकांतवास है। सभी रोगियों को उपचार हेतु जिला आरबीएम चिकित्सालय के कोरोना पाॅजिटिव वार्ड में भर्ती किया गया है

Share this story