राजस्थान : कोरोना के 2211 नए संक्रमित जयपुर में सर्वाधिक 414

राजस्थान : कोरोना के 2211 नए संक्रमित जयपुर में सर्वाधिक 414

Newspoint24.com/newsdesk/


जयपुर । राजस्थान में कोरोना की रोकथाम के लिए जनआंदोलन का ऐलान कर चुकी गहलोत सरकार के लिए लगातार बढ़ रहा संक्रमितों का आंकड़ा चिंता पैदा कर रहा है। प्रदेश में शुक्रवार शाम 6 बजे तक बीते 24 घंटों में 2211 नए संक्रमितों की बढ़ोतरी हुई, जबकि संक्रमण के कारण 16 मरीजों की मौत हो गई। इसके विपरीत कोरोना से 2060 मरीज ठीक होकर घरों को लौटे। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब 20 हजार 942 हो गई हैं, जबकि कुल मरीज बढक़र 1 लाख 39 हजार 696 हो चुकी हैं। कोरोना से अब तक प्रदेश में 1516 मरीज प्राण गंवा चुके हैं।

प्रदेश में कोरोना से शुक्रवार को टौंक में 2 तथा अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, बीकानेर, धौलपुर, जयपुर, जैसलमेर, झालावाड़, जोधपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, नागौर व पाली में 1-1 मरीज की मौत हुई। जबकि, जयपुर-जोधपुर समेत छह जिलों में सर्वाधिक संक्रमित मिलने का सिलसिला बरकरार रहा।

शुक्रवार को राजधानी जयपुर में सर्वाधिक 414, जोधपुर में 326, अलवर में 198, बीकानेर में 183, भीलवाड़ा व उदयपुर में 108-108 नए संक्रमितों का इजाफा हुआ। जबकि, अजमेर में 95, झुंझुनूं में 69, पाली में 68, चूरु में 60, श्रीगंगानगर में 53, बाड़मेर में 48, सीकर में 46, सिरोही में 44, हनुमानगढ़ में 42, कोटा में 41, चित्तौडग़ढ़ में 36, राजसमंद में 33, टौंक में 30, धौलपुर में 27, जैसलमेर में 25, झालावाड़ में 23, नागौर में 22, जालोर में 21, भरतपुर में 20, डूंगरपुर में 19, दौसा व बांसवाड़ा में 11-11, बूंदी में 9, बारां में 7, प्रतापगढ़ व सवाई माधोपुर में 6-6, करौली में 2 नए पॉजिटिव मिले। अब प्रदेश के सभी जिलों में नए मरीजों के मिलने का सिलसिला शुरु हो गया है।

प्रदेश में संक्रमण के सर्वाधिक मामले जयपुर में 22,334 है। जबकि, जोधपुर में 20,816 मरीज मिल चुके हैं। इन दोनों जिलों के अलावा अलवर में 11 हजार 95, कोटा में 9148, अजमेर में 7111, बीकानेर में 6895, पाली में 5975, उदयपुर में 4679, भरतपुर में 4391, सीकर में 4219, भीलवाड़ा में 4410, नागौर में 3784, धौलपुर में 2968, बाड़मेर में 2833, जालोर में 2514, झालावाड़ में 2436 मरीज मिल चुके हैं।

Share this story