राजस्थान : 1,782 नए कोरोना मामले 15 मौत जयपुर के बाजारों में नो मास्क-नो एन्ट्री

राजस्थान : 1,782 नए कोरोना मामले 15 मौत जयपुर के बाजारों में नो मास्क-नो एन्ट्री

Newspoint24.com/newsdesk/


जयपुर। वैश्विक महामारी कोविड-19 से गंभीर रूप से जूझ रहे राजस्थान में आज 1,782 नए कोरोना मामले समाने आये , संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या1,479 और 15 मौतें हुईं। कुल मामले 1,07,680 हुए जिनमें 1,279 मौतें और 17,049 सक्रिय मामले शामिल हैं।

सबसे ज्यादा असर जयपुर में देखने को मिला। जयपुर में संक्रमण के 304 नए मरीज आज समाने आये।

 राजस्थान में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच राजधानी जयपुर का कारोबारी वर्ग मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप नो मास्क-नो एन्ट्री के फार्मूले पर बढ़ रहा है। जयपुर के कारोबारियों ने अब राजधानी के विभिन्न इलाकों में तेजी से दोबारा बढ़ रहे संक्रमितों की तादाद थामने के मद्देनजर बिना मास्क खरीदारी के लिए बाजारों में आने वाले लोगों को किसी भी तरह का सामान नहीं देने का निर्णय किया है। राजधानी जयपुर में बीते एक सप्ताह से रोजाना 350 से अधिक मरीज बढ़ रहे हैं। यह सिलसिला बुधवार को भी नहीं टूटा। राजधानी जयपुर में बुधवार शाम तक सर्वाधिक 367 नए संक्रमित मिले, जबकि प्रदेश में 1782 मरीजों की बढ़ोतरी हुई। संक्रमण के कारण 15 मरीजों की मौत हो गई। इन्हें मिलाकर अब कुल संक्रमितों की तादाद 1 लाख 7 हजार 680 हो गई हैं। संक्रमण के कारण कुल मौतों की संख्या भी बढ़ते हुए अब 1279 हो गई है। 


प्रदेश में बुधवार को बीकानेर में 3 तथा अजमेर, जोधपुर, जयपुर व पाली में 2-2 एवं बाड़मेर, कोटा, सवाई माधोपुर व उदयपुर में 1-1 मरीज की मौत हुई। जबकि, राजधानी जयपुर के साथ जोधपुर में 301, कोटा में 126, अलवर में 101 व अजमेर में 100 नए मरीज बढ़े। इसके अलावा, उदयपुर में 80, भीलवाड़ा में 63, बीकानेर में 58, जैसलमेर में 44, प्रतापगढ़ में 42, सीकर में 40, नागौर में 38, पाली में 37, श्रीगंगानगर में 30, बाड़मेर में 29, जालोर में 27, बांसवाड़ा व बूंदी में 25-25, चूरु में 24, भरतपुर व डूंगरपुर में 23-23, धौलपुर में 22, चित्तौडग़ढ़ में 21, बारां में 20, टौंक में 18, दौसा व झालावाड़ में 16-16, झुंझुनूं व राजसमंद में 15-15, सिरोही में 13, हनुमानगढ़ में 11, सवाई माधोपुर में 8, करौली में 4 नए व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई। 

राज्य में कोरोना की हालत इस प्रकार रही

Image

Share this story