प्रणब दा की दिमाग की सर्जरी सफल, फिलहाल वेंटिलेटर पर

प्रणब दा की दिमाग की सर्जरी सफल, फिलहाल वेंटिलेटर पर

Newspoint24.com/newsdesk/


नयी दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी की सोमवार को हुई दिमाग की सर्जरी पूरी तरह से सफल रही। सूत्रों के अनुसार उनके दिमाग में क्लॉट था जिसको लेकर उनकी सर्जरी की गई।
इससे पहले श्री मुख़र्जी ने ट्वीट करके बताया कि वह वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से संक्रमित है। सूत्रों के अनुसार उन्हें दिल्ली के आर्मी अस्पताल में फिलहाल वेंटिलेटर यानी जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया हैं।
श्री मुख़र्जी ने दिन में ट्वीट कर कहा, “अस्पताल में किसी और प्रक्रिया के लिये गया था , मैं आज कोरोना पाजिटिव पाया गया हूं। मेरा उन सभी से अनुरोध है जो भी व्यक्ति पिछले सप्ताह मेरे संपर्क में आया है ,वह स्वयं को आइशोलेट कर कोविड-19 की जांच करा लें।”
उल्लेखनीय है कि पूर्व राष्ट्रपति के अलावा पिछले कुछ दिनों में गृह मंत्री अमित शाह,पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया कोरोनो वायरस की जांच में संक्रमित पाए गए हैं।

खबर एक मिनट में यह भी पढ़े :

Share this story