पोम्पियो अफगानिस्तान सरकार और तालिबान के साथ अलग-अलग बैठक करेंगे

पोम्पियो अफगानिस्तान सरकार और तालिबान के साथ अलग-अलग बैठक करेंगे

Newspoint24.com/newsdesk/स्पूतनिक/


वाशिंगटन । अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो दोहा में शनिवार को अंतर-अफगान वार्ता से इतर अफगानिस्तान सरकार और तालिबान के प्रतिनिधिमंडल के साथ अलग-अलग बैठक करेंगे।
अमेरिका के विदेश विभाग ने बताया कि श्री पोम्पियो पहले ही दोहा पहुंच चुके है। वे शनिवार से शुरू होने वाली अंतर-अफगान वार्ता की मेजबानी करेंगे।


उन्होंने बताया कि श्री पोम्पियो तय कार्यक्रम के अनुसार स्थानीय समयानुसार 1100 बजे अफगानिस्तान सरकार के प्रतिनिधिमंडल से और 0315 बजे तालिबान के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करेंगे।
कार्यक्रम के अनुसार श्री पोम्पियो कतर के उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी से भी मुलाकात करेंगे।

अफगानिस्तान सरकार और तालिबान ने अंतर-अफगान वार्ता शुरू करने की अनिवार्य शर्त के तहत पिछले हफ्ते कैदियों की अदला बदली की थी। करीब दो दशकों के युद्ध और विद्रोह के बाद बातचीत के जरिये शांति प्रक्रिया और विदेशी सैनिकों की वापसी का मार्ग प्रशस्त होने की उम्मीद है।

Share this story