बिहार चुनाव के लिए सुशांत की मौत पर की गई राजनीति: गृहमंत्री

बिहार चुनाव के लिए सुशांत की मौत पर की गई राजनीति: गृहमंत्री

Newspoint24.com/newsdesk/


मुंबई । महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि बिहार चुनाव को देख सुशांत सिंह मौत प्रकरण पर राजनीति की गई। इस अभियान में बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे का भी इस्तेमाल किया गया, अब वे चुनाव लडऩे वाले हैं।

अनिल देशमुख ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि आज एम्स की रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हो गई है कि सुशांत के शरीर में किसी भी प्रकार का जहर नहीं था। सुशांत मौत मामले की जांच मुंबई पुलिस बहुत ही प्रोफेशनली कर रही थी। इस मामले को लेकर जिस तरह की राजनीति खेली गई उसमें महाराष्ट्र और मुंबई को बदनाम करने का काम किया गया। अनिल देशमुख ने कहा कि यह सब उन लोगों ने किया जिन्होंने राज्य का कामकाज 5 साल तक चलाया था। फिर भी उन लोगों ने इस तरह का आरोप लगाया था और महाराष्ट्र की बदनामी की।

Share this story