राजस्थान: खाद के कट्टे में ले जा रहे थे तीन टन से अधिक डोडा चूरा, पुलिस की गिरफ्त में आया एक अपराधी

राजस्थान: खाद के कट्टे में ले जा रहे थे तीन टन से अधिक डोडा चूरा, पुलिस की गिरफ्त में आया एक अपराधी

Newspoint24.com/newsdesk/ वार्ता /

चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के निकुम्भ थाना क्षेत्र में पुलिस ने तस्करी कर जोधपुर ले जाया जा रहा तीन टन से अधिक अफीम डोडा चूरा जप्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि सूचना मिलने पर थानाधिकारी सुरेश विश्नोई ने निकुम्भ चौराहे पर नाकेबंदी की जहां पर निम्बाहेड़ा की ओर से तेज गति से आए एक ट्रक को रूकवाया। जिसमें खाद के कट्टे भरे हुए थे और उसके नीचे 150 प्लाॅस्टिक के कट्टों में डोडा चूरा भरा हुआ था। पुलिस ने तौल किया तो कुल 30 क्विंटल 18 किलो 500 ग्राम डोडा चूरा निकला। मौके से चालक जोधपुर जिले के लूणी थानांतर्गत धनजी की ढाणी निवासी लादूराम विश्नोई को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी चालक ने बताया कि उक्त माल मध्यप्रदेश के नीमच में मोटर साईकिल पर सवार दो जनों ने भरवाया था। जो पूर्व योजना अनुसार उससे ट्रक लेकर किसी अज्ञात स्थान पर गये और डोडा चूरा भरकर मुझे सौंप दिया। यह माल उसे जोधपुर में किसी को सौंपना था। चालक के पास से चार अलग अलग मार्गों की बिल्टियां भी बरामद हुई है।

Share this story