राजस्थान : पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में हुआ 83.50 फीसदी मतदान

राजस्थान : पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में हुआ 83.50 फीसदी मतदान

Newspoint24.com/newsdesk/


जयपुर । राज्य की 934 ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच पदों के लिए सोमवार को प्रथम चरण के चुनाव में 83.50 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सर्वाधिक मतदान बाड़मेर जिले की धोरीमन्ना पंचायत समिति में हुआ, जहां 94.66 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि प्रदेश भर में मतदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ मतदान किया। उन्होंने बताया कि अजमेर ग्रामीण में 78.90, केकड़ी में 86.28 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। अलवर की लक्ष्मणगढ में 81.32, नीमराणा ग्राम पंचायत में 82.04, बांसवाड़ा की अरथुना पंचायत समिति में 81.86, बारां की अंता में 84.31, बाड़मेर के आदेल में 93.68, धोरीमन्ना में सर्वाधिक 94.66, पटौदी में 88.72 और सेडवा में 92.95, भरतपुर की कामां में 87.52, भीलवाड़ा के बदनोर में 82.08., बीकानेर के पुगल में 85.91, चूरू की तारानगर पंचायत समिति में 87.58, दौसा की महुआ में 81.02, लवाण में 83.73 और लालसोट में 82.21 प्रतिशत मतदान हुआ। धौलपुर की बाड़ी में 86.11, श्रीगंगानगर की अनूपगढ़ 87.25 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

मेहरा ने बताया कि इसी तरह हनुमानगढ़ की संगरिया ग्राम पंचायत में 90.63, जयपुर की आंधी में 85.07, किशनगढ़-रेनवाल में 81.59, फागी में 86.39, जैसलमेर की भनियाना में 89.29, जालौर की सायला में सबसे कम 66.18, जालौर की सरनाऊ में 88.87, झुंझुनू की अलीसर ग्राम पंचायत में 80.36, खेतड़ी में 79. 23, सूरजगढ़ में 81.49, जोधपुर की आउ में 89.28, बावरी में 85.61, चामू में 88.13, जोधपुर की डेचू में 89.02, लोहावट में 92.76, मंडोर में 81.02, केरु में 86.33, फलौदी में 92.95, सेखला में 86.82, करौली के मासलपुर में 78.44, नागौर की डेगाना ग्राम पंचायत में 84.75, परबतसर 81.96, पाली की रायपुर में 78.58, पाली की रानी में 75.37, प्रतापगढ़ के धामोतर में 85.99, सवाई माधोपुर की बामनवास में 82.02, सवाई माधोपुर ग्राम पंचायत में 83.46, सीकर की पिपराली में 83.67 और सिरोही की शिवगंज ग्राम पंचायत में 74.02 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमालप्रतिशत मतदाताओं ने मतदान कर लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपना विश्वास जताया।

26 लाख 45 हजार 663 मतदाताओं ने किया मताधिकार का इस्तेमाल

चुनाव आयुक्त ने बताया कि प्रथम चरण में मतदाताओं ने पूरे जोश और उत्साह के साथ मतदान किया। ग्रामीण अंचल में मतदान के लिए सुबह से कई बूथों पर लंबी कतारें थी। सुबह 10 बजे तक प्रदेश भर में 19.10 प्रतिशत मतदान हुआ। दोपहर 12 बजे मतदान का प्रतिशत 37.99 तक पहुंच गया। दोपहर 3 बजे तक प्रतिशत 64.68 तक जा पहुंचा और शाम बजे 5.30 बजे 81.48 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके थे। प्रदेश भर में कुल 83.50 फीसद मतदान सम्पन्न हुआ। कुल 31 लाख 68 हजार 646 मतदाताओं में से 26 लाख 45 हजार 663 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

Share this story