पाकिस्तान का नया राजनीतिक नक्शा द्विवास्वप्न : विदेश मंत्रालय

पाकिस्तान का नया राजनीतिक नक्शा द्विवास्वप्न : विदेश मंत्रालय


नई दिल्ली । भारत ने पाकिस्तान के नए राजनीतिक नक्शे में जम्मू-कश्मीर, सियाचिन और गुजरात के जूनागढ़ को अपना भू-भाग दर्शाने को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि पड़ोसी देश के हुकमरान द्विवास्वप्न देख रहे हैं।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा देश का नया राजनीतिक मानचित्र जारी किए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विदेश मंत्रालय ने एक वक्तव्य में कहा कि इस तथाकथित राजनीतिक मानचित्र की कोई वैधानिकता और अंतरराष्ट्रीय विश्वसनीयता नहीं है। वक्तव्य में पाकिस्तान की इस हरकत को राजनीतिक खोखलेपन की संज्ञा दी गई। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख संघ शासित प्रदेशों और गुजरात राज्य के भू-भाग पर पाकिस्तान के दावे पूरी तरह आधारहीन है।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि पड़ोसी देश की यह हरकत न तो वैधानिक है और न ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्य हो सकती है।

वक्तव्य में कहा गया कि वास्तव में पाकिस्तान ने राजनीतिक नक्शा जारी कर अपने भू-भाग के बारे में द्विवास्वपन देखा है। पड़ोसी देश भू-भाग संबंधी अपने कल्पित दावे को पूरा करने के लिए सीमा पार आतंकवाद का सहारा लेता रहा है।

Share this story