पाक कप्तान अजहर अली ने कहा, बटलर ने छीन ली हमारे मुंह से जीत

Newspoint24.com/newsdesk/

मैनचेस्टर। पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में मिली तीन विकेट से पराजय के बाद कहा कि टीम मजबूत स्थिति में थी लेकिन जोस बटलर की शानदार बल्लेबाजी ने हमारे मुंह से जीत छीन ली।

बटलर ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 101 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 75 रन बनाए और क्रिस वोक्स के साथ मिलकर 139 रन की बड़ी साझेदारी की और अपनी टीम को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई। वोक्स ने नाबाद 84 रन बनाए।

अजहर ने कहा, “मुकाबले का जिस तरह अंत हुआ वो हमारे लिए निराशाजनक था। इसका श्रेय बटलर को जाता है जिन्होंने हमारे मुंह से जीत छीन ली।
हम मजबूत स्थिति में थे और अचानक पिच का रुख पलट गया और इससे हमारे गेंदबाजों को मदद नहीं मिल रही थी।

उन्होंने कहा, “बटलर ने मैच का रुख पलट दिया और हम इसका कोई तोड़ नहीं निकाल पाए। मैं इसके लिए वोक्स और बटलर की साझेदारी को श्रेय देना चाहूंगा। अगर आपका प्रतिद्वंद्वी अच्छा प्रदर्शन करता है तो आपको उन्हें श्रेय देना चाहिए।

कप्तान ने कहा, “अगर यह मुकाबला दर्शकों के सामने खेला जाता तो इसका काफी आनंद आता लेकिन दर्शक टीवी पर मैच देखकर इसका आनंद ले रहे हैं।
मुझे इस बात का आश्चर्य़ है कि गेंद रिवर्स स्विंग नहीं ले रही थी। हम संयम रखे हुए थे और हमें विश्वास था कि कुछ रिवर्स स्विंग होगी।

अजहर ने कहा, “हमने शुरुआत में कुछ विकेट हासिल किए थे लेकिन वोक्स और बटलर की साझेदारी ने हमसे मौका छीन लिया। हमारे पास दूसरी पारी में इंग्लैंड से पार पाने का अवसर था लेकिन मेरा मानना है कि हम यहां पीछे रह गए। टेस्ट में रन आउट होना एक गुनाह जैसा है। हमने अच्छा स्कोर खड़ा किया था लेकिन हम मौके नहीं भुना सके।

Share this story