धान फसल पककर तैयार, खेतों में पानी भरने से नहीं कर पा रहे कटाई

धान फसल पककर तैयार, खेतों में पानी भरने से नहीं कर पा रहे कटाई

Newspoint24.com/newsdesk/

18 गांव के किसानों ने की खेतों से पानी निकालने मुरूमसिल्ली बांध से पानी छोड़ने की मांग

धमतरी। डूबान क्षेत्र में रहने वाले 18 गांवों के किसान कलेक्टोरेट पहुंचे। मुरूमसिल्ली बांध के लबालब होने से खेतों में भरे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है, ऐसे में किसान अपने खेतों में पकी हुई धान फसल की कटाई नहीं कर पा रहे हैं। प्रभावित किसानों ने मुरूमसिल्ली बांध से पानी छोड़ने की मांग की है, ताकि खेतों में भरे पानी की निकासी हो सके।

डूब प्रभावित क्षेत्र ग्राम नाथूकोन्हा, सियारीनाला, गुड़रापारा, चनागांव, छिंदभर्री, इमलीपारा, बीजापुर, झिपाटोला, हितली, फुड़हरधाप, हर्राकोठी, रायपारा आदि गांवों के किसान अकबर मंडावी, सीताराम नेताम, परमेश्वर कुमेटी, शोभाराम निषाद, हरीराम, अरविंद नेताम, आकाश नेताम सोमवार को कलेक्टोरेट पहुंचे। कलेक्टर के नाम सौंपे ज्ञापन में शिकायत करते हुए किसानों ने बताया कि उनके खेतों में अर्ली वेरायटी की धान फसल पककर तैयार है, लेकिन मुरूमसिल्ली बांध में लबालब पानी भरे होने के कारण उनके खेतों में भी भारी पानी भरा हुआ है, ऐसे में वे तैयार धान फसल की कटाई नहीं कर पा रहे हैं। जब तक मुरूमसिल्ली बांध से पानी नहीं छोड़ा जाएगा, तब तक उनके खेतों में भरे हुए पानी की निकासी हो पाना संभव नहीं है। समय रहते यदि मुरूमसिल्ली बांध से पानी नहीं छोड़ा गया, तो किसान तैयार धान फसल की कटाई में पिछड़ जाएंगे। वहीं खराब मौसम के चलते आए दिन बारिश होने से कुछ किसानों के फसल खेतों में गिर गया है। धान के पौधे पानी में डूब गए है, जो सड़ने भी लऐ हैं। मुरूमसिल्ली बांध से किसानों ने पानी छोड़ने की मांग पिछले दिनों जल संसाधन विभाग से की थी, लेकिन पानी नहीं छोड़ा गया। पीड़ित किसानों ने अब मुरूमसिल्ली बांध से पानी छोड़ने की मांग के लिए कलेक्टर से गुहार लगाई है, ताकि उनकी समस्या का हल निकल सके।

Share this story