विश्व की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला खिलाड़ी बनी ओसाका

विश्व की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला खिलाड़ी बनी ओसाका

Newspoint24.com/newsdesk/ (आईएएनएस )

लंदन । जापान की टेनिस स्टार नाओमी ओसाका अमेरिका की सेरेना विलियम्स को पीछे छोड़ दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। फोर्ब्स मैग्जीन के मुताबिक, ओसाका ने बीते 12 महीनों में पुरस्कार राशि और विज्ञापनों से 3.74 करोड़ डालर कमाए हैं जो विलियम्स से 14 लाख डालर ज्यादा है और इसी के साथ वह अभी तक एक साल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला खिलाड़ी भी बन गई हैं।

उनसे पहले यह रिकार्ड रूस की मारिया शारापोवा के नाम था, जिन्होंने साल 2015 में 2.97 करोड़ डालर की कमाई की थी।

फोर्ब्स ने 1990 से महिला खिलाड़ियों की आय की गणना करी शुरू की है और तब से अधिकतर टेनिस खिलाड़ी ही इसमें शीर्ष पर रहती हैं।

दो बार की ग्रैंड स्लैम विजेता ओसाका फोर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की सूची में 29वें स्थान पर हैं, जबकि विलियम्स को इसमें 33वां स्थान मिला है।

ओसाका ने साल 2018 में अमेरिका ओपन और 2019 आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था।

Share this story