दिवाली से पहले प्‍याज ने निकाले आंसू, खुदरा भाव 73 रुपये प्रति किलो

दिवाली से पहले प्‍याज ने निकाले आंसू, खुदरा भाव 73 रुपये प्रति किलो
दिवाली से पहले प्‍याज ने निकाले आंसू, खुदरा भाव 73 रुपये प्रति किलो

नई दिल्ली । दिवाली से पहले ही प्‍याज की कीमत आसमान छूने लगी है। चेन्‍नई में प्‍याज की खुदरा कीमत मंगलवार को 73 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई। देश के किसी भी महानगर में प्याज की ये सबसे ऊंची कीमत रही। प्याज की कीमत में ये बढ़ोत्तरी उत्पादन वाले क्षेत्रों में बारिश से आपूर्ति में पैदा हुई दिक्कतों की वजह से हुई है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों में ये जानकारी दी है।

दिल्ली में प्याज का भाव 51 रुपये प्रति किलोग्राम


मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक राजधानी दिल्ली में प्याज की खुदरा कीमत 51 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही, जबकि कोलकाता में यह 65 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। मुंबई में एक किलोग्राम प्याज का दाम 67 रुपये पर रहा। विशेषज्ञों और कारोबारियों का कहना है कि दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्रों में भारी बारिश की वजह से आपूर्ति बाधित हुई है, जिससे खरीफ फसलों की आवक प्रभावित हुई है। इनका कहना है कि आगामी हफ्तों में इसमें तेजी आने की संभावना है।

Share this story