पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र से लगभग 116 पुलिस कर्मचारी कोरोना संक्रमित मुंबई में कोरोना संक्रमण से एक पुलिसकर्मी की मौत

पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र से लगभग 116 पुलिस कर्मचारी कोरोना संक्रमित मुंबई में कोरोना संक्रमण से एक पुलिसकर्मी की मौत

Newspoint24.com/newsdesk/वार्ता


मुंबई । महाराष्ट्र के मुंबई शहर में तैनात एक हेड कांस्टेबल दीपक हाटे की वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से मृत्यु हो गयी|
हेड कांस्टेबल दीपक हाटे पश्चिमी उपनगर बांद्रा पुलिस स्टेशन में तैनात थे। दीपक हाटे की मौत के साथ ही मुंबई पुलिस विभाग में अब तक कोरोना संक्रमण से 16 पुलिस कर्मियों की मौत हो गई है। दहिसर पुलिस स्टेशन से जुड़े एक अन्य सिपाही की कोरोना के कारण 26 मई को मौत हो गयी थी|
कोरोना के संक्रमण से आज तक प्रदेश में कुल 25 पुलिस कर्मचारियों की मौत हुई है। जिसमें से 16 मुंबई पुलिस से , तीन नासिक ग्रामीण पुलिस से, पुणे से दो और सोलापुर शहर, सोलापुर ग्रामीण, ठाणे और आतंक विरोधी दस्ते (एटीएस) की मुंबई इकाई से एक एक पुलिस कर्मी शामिल हैं ।
पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र से लगभग 116 पुलिस कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए है। जबकि लगभग 73 पुलिसकर्मी इस वायरस के संक्रमण से ठीक हुए हैं।

Share this story