COVID 19 : 24 घंटों में 63,371 कोरोना संक्रमित ,70,348 लोगों के स्वास्थ्य में सुधार

COVID 19 : 24 घंटों में 63,371 कोरोना संक्रमित ,70,348 लोगों के स्वास्थ्य में सुधार

Newspoint24.com/newsdesk/


नयी दिल्ली। कोरोना की चपेट में आये लोगों की जांच में तेजी एवं समुचित उपचार से इस बीमारी को मात देने वालों की संख्या निरंतर बढ़ रही है जिससे अब तक के संक्रमण के 73.70 लाख मामलों की तुलना में सक्रिय मामले घटकर आठ लाख हो गये हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 70,348 कोरोना संक्रमितों के स्वास्थ्य में सुधार हुआ, जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। देश में अब तक 64,53,789 मरीज कोरोनामुक्त हो चुके हैं। इसी अवधि में 63,371 लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद संक्रमण का आंकड़ा 73,70,478 हो गया है। कोरोना संक्रमण के नये मामलों में कमी आने के कारण सक्रिय मामले 7862 घटकर 8,04,528 हो गये।

कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनियाभर में अमेरिका के बाद दूसरे क्रम पर है। अमेरिका में संक्रमितों की कुल संख्या 79,79,448 है और इस हिसाब से भारत अब केवल 6.08 लाख ही पीछे हैं। वहीं मृतकों की संख्या के लिहाज से यह अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरे स्थान पर है। अमेरिका और ब्राजील में क्रमश: 2.17 लाख और 1.52 लाख से अधिक कोरोना की महामारी में कालकवलित हो चुके हैं जबकि भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान 895 और संक्रमितों की मृत्यु के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,12,161 हो गयी है।

देश में अभी सक्रिय मामलों का प्रतिशत 10.92 और रोगमुक्त होने वालों की दर 87.56 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.52 फीसदी रह गयी है।

कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 3825 कम होकर 1,92,936 रह गये हैं जबकि 337 की मौत होने से मृतकों की संख्या 41,196 हो गयी है। इस दौरान 13,714 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 13,30,483 हो गयी।

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 449 की कमी से सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,13,557 हो गई हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 10,283 पर पहुंच गया है तथा अब तक 6,20,008 लोग स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजों की संख्या 1622 कम होने से सक्रिय मामले 40,047 रह गये। राज्य में अब तक 6357 लोगों की मौत हुई है। वहीं कुल 7,25,099 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में इस दौरान 603 मरीज कम हुए हैं जिससे सक्रिय मामले 36,295 हो गये हैं तथा इस महामारी से 6543 लोगों की मौत हुई है जबकि 4,04,545 मरीज ठीक हुए हैं।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 41,872 गयी है तथा 10,472 लोगाें की मौत हुई है। वहीं राज्य में अब तक 6,22,458 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

केरल में सक्रिय मामले 94,609 हो गये तथा 1089 लोगों की मौत हुई है जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,22,231 हो गयी है। ओडिशा में सक्रिय मामले 22,3876 हो गये हैं और 1089 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त लोगों की संख्या 2,38,535 हो गयी है।

राजधानी दिल्ली में इस दौरान सक्रिय मामले में 702 की बढ़ोतरी हुई है जिससे यह संख्या 22,605 हो गयी है। वहीं संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 5924 हो गयी है तथा अब तक 2,92,502 मरीज रोगमुक्त हुए हैं।

तेलंगाना में कोरोना के 23,315 सक्रिय मामले हैं और 1256 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1,94,653 लोग इस महामारी से ठीक हुए है। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 31,984 सक्रिय मामले हैं तथा 5870 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 2,71,563 लोग स्वस्थ हुए हैं।

पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या 7090 हो गयी है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 1,15,186 गयी है जबकि अब तक 3954 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 14,157 है तथा 1,39,717 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 2710 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

गुजरात में सक्रिय मामले 14,782 हैं तथा 3606 लोगों की मौत हुई है और 1,37,733 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 11,038 हो गये हैं। राज्य में 972 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,89,186 लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं।

कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 1708, हरियाणा में 1623, जम्मू-कश्मीर में 1358, छत्तीसगढ़ में 1385, असम में 843, झारखंड में 820, उत्तराखंड में 814, पुड्डुचेरी में 570, गोवा में 525, त्रिपुरा में 323, हिमाचल प्रदेश में 260, चंडीगढ़ में 201, मणिपुर में 104, मेघालय में 73, लद्दाख में 65, सिक्किम में 59, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 55, अरुणाचल प्रदेश में 30, नागालैंड में 22 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।

Share this story