भारत में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 4,167 हुई 24 घंटे में 6,535 नए मामले

भारत में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 4,167 हुई 24 घंटे में 6,535 नए मामले

Newspoint24 .com / newsdesk / भाषा /

नयी दिल्ली भारत में सोमवार सुबह आठ बजे से कोविड-19 से 146 और लोगों के जान गंवाने के साथ ही देश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 4,167 हो गई है। वहीं 6,535 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,45,380 हो गए।पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2770 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अभी कोरोना वायरस के 80,722 मरीजों का इलाज जारी है, जबकि 60,490 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और एक देश छोड़कर चला गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ देश में अभी तक करीब 41.61 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं।’’

कुल पुष्ट मामलों में विदेशी भी शामिल हैं।

मंत्रालय के अनुसार सोमवार सुबह से जिन 146 लोगों की जान गई, उनमें महाराष्ट्र के 60 , गुजरात के 30, दिल्ली के 15, मध्य प्रदेश के 10, तमिलनाडु के सात, पश्चिम बंगाल के छह, उत्तर प्रदेश तथा राजस्थान के चार-चार, तेलंगाना के तीन, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर तथा कर्नाटक के दो-दो और केरल का एक व्यक्ति शामिल है।


राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना के मरीजों की संख्या और उनमें हुई बढ़ोतरी इस प्रकार से है
-अंडमान और निकोबार- 33, आंध्र प्रदेश में 3110 (+287), अरुणाचल प्रदेश-2(+1), असम- 526(+148), बिहार- 2730(+143), चंडीगढ़-238, छत्तीसगढ़- 291 (+39), दिल्ली- 14,053 (+635), दादरा नगर हवेली-2, गोवा -67(+1), गुजरात- 14460 (+404), हरियाणा-1184, हिमाचल प्रदेश- 223 (+20), झारखंड- 377 (+7), कर्नाटक- 2182 (+93), केरल -896(+49), मध्यप्रदेश- 6859 (+194), महाराष्ट्र- 52667 (+2436), मणिपुर- 39(+6), मिजोरम-1, मेघालय-14, ओडिशा- 1438(+ 112), पुडुचेरी- 41, पंजाब- 2060, राजस्थान- 7300(+72), तमिलनाडु- 17082(+805), तेलंगाना- 1920(+66), त्रिपुरा-194(+3), जम्मू-कश्मीर-1668(+47), लद्दाख-52(+3), उत्तरप्रदेश में 6532(+264), उत्तराखंड -349(+32), पश्चिम बंगाल में 3816 (+149) मामलों की पुष्टि हो चुकी है।

Share this story