वाराणसी में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 1246, अब तक 31 लोगों की मौत

वाराणसी में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 1246, अब तक 31 लोगों की मौत

Newspoint24.com/newsdesk/

वाराणसी, उत्तर प्रदेश। वाराणसी में रविवार को 40 लोगों के कोरोना संक्रमित पाये जाने के साथ ही यहां इस महामारी से पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1246 हो गई है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बीएचयू लैब से प्राप्त 340 रिपोर्टों में 40 कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इसके साथ ही जिले में उनकी संख्या बढ़कर 1246 हो गयी है। 31 लोगों की मृत्यु हो चुकी हैं।

उन्होंने बताया कि 523 कोरोना पॉजीटिव मरीजों को स्वास्थ्य होने के बाद कोविड अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है जबकि 692 का इलाज चल रहा है। अन्य एहतियाती उपायों के अलावा अब तक 548 कोरोना वायरस हॉटस्पॉट बनाये गये। इनमें से 174 ग्रीन जोन में आ चुके हैं, जबकि 291 रेड और 83 ऑरेंज जोन में हैं यानी 374 हॉस्टस्पॉट एक्टिव हैं।

Share this story