वाराणसी में 25 नए कोरोना संक्रमित मिले कोरोना मरीजों की संख्या 652

वाराणसी में 25 नए कोरोना संक्रमित मिले कोरोना मरीजों की संख्या 652

Newspoint24.com/newsdesk/


मरीजों में कैंट डिपो के एआरएम, स्टोर कीपर भी
जिले में 311 जोखिम क्षेत्र में 150 रेड जोन में, एक्टिव जोखिम क्षेत्र 180

वाराणसी । वाराणसी में कोरोना वायरस ने रफ्तार पकड़ ली है। सोमवार को फिर जिले में 25 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इसमें पूर्वाहन तक 07 तथा सायं तक 18 मरीज शामिल है। संक्रमित मरीजों में कैंट डिपो के एआरएम, स्टोर कीपर, दो चालक भी है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीबी सिंह ने बताया कि मरीजों में पहला साड़ी की दुकान पर काम करने वाला 37 वर्षीय पुरुष शिवाला अस्सी निवासी है। दूसरा साड़ी की दुकान पर कार्य करने वाला 22 वर्षीय पुरुष शिवाला अस्सी थाना भेलूपुर, तीसरा सेवानिवृत्त बैंक कर्मी 69 वर्षीय पुरुष आदर्श नगर मंडुवाडीह थाना मंडुआडीह, चौथी हाउसवाइफ 62 वर्षीय महिला आदर्श नगर मंडुवाडीह थाना मंडुआडीह, पांचवा अटेंसिल मेकर शॉप पर कार्य करने वाला 32 वर्षीय पुरुष ठठेरी बाजार थाना चौक, छठा प्लास्टिक स्क्रैप का व्यवसायी 24 वर्षीय पुरुष छोटी पियरी थाना चौक, सातवां प्लाईवुड ग्लास का दुकानदार 56 वर्षीय पुरुष झूले ला कॉलोनी शिवपुरवा छित्तूपुर थाना सिगरा, आठवां कैंट डिपो स्टोर में कार्य करने वाला 55 वर्षीय पुरुष गायत्री नगर कॉलोनी रामनगर थाना रामनगर, नवा कैंट डिपो वाराणसी का वाहन चालक 58 वर्षीय सुरियावा जनपद भदोही, दशवा कैंट डिपो वाराणसी का वाहन चालक 59 वर्षीय बुद्धा सिटी सारनाथ थाना सारनाथ, 11वां एआरएम कैंट डिपो वाराणसी जामनगर कॉलोनी जेल रोड थाना शिवपुर, 12वां कैंट डिपो वाराणसी का स्टोरकीपर 57 वर्षीय महाराजगंज जिला गाजीपुर, 13वां सर्राफा का दुकानदार 37 वर्षीय पुरुष बादशाह बाग कॉलोनी फातमान रोड थाना सिगरा, 14वां 60 वर्षीय श्रमिक पुरुष सराय गोवर्धन थाना चेतगंज, 15वां आईआईटीबीएचयू का जूनियर असिस्टेंट 31 वर्षीय पुरुष कर्मवीर कॉलोनी सुसुवाही थाना लंका, 16वां एक 31 वर्षीय पुरुष टीचर अखरी थाना रोहनिया, 17वां वस्त्र व्यवसायी 33 वर्षीय पुरुष भगवती नगर कॉलोनी सुसुवाही थाना लंका, 18वां मोबाइल होलसेल का दुकानदार 40 वर्षीय पुरुष गुरुद्वारा गली रामनगर थाना रामनगर, 19वां वस्त्र एवं सराफा का दुकानदार 37 वर्षीय पुरुष भंसाली भवन के सामने रामाश्रय नर्सिंग होम मंडुआडीह थाना मंडुआडीह, 20वीं हाउसवाइफ 86 वर्षीय महिला ब्रह्मानंद कॉलोनी दुर्गाकुंड थाना भेलूपुर, 21वीं इंस्ट्रक्टर 30 वर्षीय महिला ब्रह्मानंद कॉलोनी दुर्गाकुंड थाना भेलूपुर, 22वीं हाउसवाइफ 56 वर्षीय महिला ब्रह्मानंद कॉलोनी दुर्गाकुंड थाना भेलूपुर, 23वां 46 वर्षीय पुरुष मुलुनाकपुर मिर्जामुराद थाना मिर्जामुराद, 24वां 45 वर्षीय पुरुष भोगावीर थाना लंका 25वां 38 वर्षीय पुरुष बीबी पंचायती कुवान काजीपुरा थाना जैतपुरा हैं।

सीएमओं ने बताया कि कोरोना का इलाज करा रहे 16 मरीजों का रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 652 हो गया है। जबकि 364 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 265 है तथा 23 की मृत्यु हो चुकी है।

11 नये जोखिम क्षेत्र बने
सीएमओ के अनुसार आदर्श नगर थाना मंडुआडीह, झूलेलाल शिवपुरवा थाना सिगरा, गायत्री नगर कॉलोनी थाना रामनगर, जामनगर कॉलोनी जेल रोड थाना शिवपुर, कर्मवीर कॉलोनी सुसुवाही थाना लंका, भगवती नगर कॉलोनी ब्लॉक ए सुसुवाही थाना लंका, गुरुद्वारा गली थाना रामनगर, भंसाली भवन ऑपोजिट रामाश्रय नर्सिंग होम थाना मंडुआडीह, मुलुनकापुर थाना मिर्जामुराद, भोगावीर थाना लंका तथा सराय गोवर्धन थाना चेतगंज सहित नए 11 जाखिम क्षेत्र बनाये गये।जिले में 311 जोखिम क्षेत्र में 150 रेड जोन में, 30 ऑरेंज जोन में तथा 131 ग्रीन जोन में है। वर्तमान में एक्टिव जोखिम क्षेत्र 180 हैं।

Share this story