निसान ने की अपनी छोटी एसयूवी मैग्नाइट का अनावरण

निसान ने की अपनी छोटी एसयूवी मैग्नाइट का अनावरण
निसान ने की अपनी छोटी एसयूवी मैग्नाइट का अनावरण

नयी दिल्ली । यात्री वाहन बनाने वाली कंपनी निसान इंडिया ने भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी मैग्नाइट कार का अनावरण किया है।
कंपनी अधिकारिक तौर पर दीवाली के आसपास इसको लॉन्च करेगी। इस एसयूवी को रेनो-निसान गठबंधन के सीएमएफ-ए प्लस मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। यह निसान की भारत में पहली कार है जिस पर निसान के नए प्रतीक चिन्ह का इस्तेमाल किया गया है।

इस एसयूवी के डिजाइन में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, एल-आकार के एलईडी डीआरएलएस, एलईडी टर्न इंडिकेटर, एलईडी फॉग लाइट, सिल्वर स्किड प्लेट, 16-इंच के डायमंड-कट एलॉय व्हील, सामने फेंडर पर मैग्नेट की बैजिंग शामिल है जो इस कार को एक स्पोर्टी लुक देती हैं। वहीं रियर में रुफ स्पॉइलर, एलईडी टेल लाइट, लेयर्ड बम्पर, फॉक्स स्किड प्लेट दी गई हैं।

Share this story