महाराष्ट्र में 24 घंटों के दौरान संक्रमण 5,011 नये मामले कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 80,000

महाराष्ट्र में 24 घंटों के दौरान संक्रमण 5,011 नये मामले कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 80,000
महाराष्ट्र में 24 घंटों के दौरान संक्रमण 5,011 नये मामले कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 80,000

मुंबई। देश में कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या अधिक होने से बुधवार को सक्रिय मामलों में फिर गिरावट दर्ज की गयी और इनकी संख्या घट कर अब 80,000 के करीब पहुंच गयी।

राज्य में सक्रिय मामलों में 1,704 की कमी दर्ज की गयी। सक्रिय मामलों की संख्या घट कर अब 80,221 पहुंच गयी है।

राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण 5,011 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 17,57,520 पहुंच गयी।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसी अवधि में 6,608 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस वायरस से निजात पाने वालों की संख्या 16,30,111 हो गयी है तथा 100 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 46,202 हो गया है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर में आंशिक वृद्धि के साथ 92.75 फीसदी पहुंच गयी जबकि मृत्यु दर महज 2.62 प्रतिशत है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र पूरे देश में कोरोना संक्रमण और इससे होने वाली मौत के मामले में पहले स्थान पर है। सबसे अधिक सक्रिय मामले भी इसी राज्य में हैं।

Share this story