देश में 24 घंटों में 54,044 नये कोरोना के मामले , संक्रमण का कुल आंकड़ा 76.51 लाख

देश में 24 घंटों में 54,044 नये कोरोना के मामले , संक्रमण का कुल आंकड़ा 76.51 लाख
देश में 24 घंटों में 54,044 नये कोरोना के मामले , संक्रमण का कुल आंकड़ा 76.51 लाख


नयी दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के सक्रिय मामलों में लगातार कमी हो रही है और अब इसकी संख्या घटकर 7.40 लाख पर आ गई है तथा संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ते हुए 76.51 लाख हो गया है।

देश में स्वस्थ होने वाले कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने से सक्रिय मामलों में कमी देखी जा रही है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 54,044 नये मामले आये और संक्रमितों की कुल संख्या 76,51,107 हो गयी। इसी अवधि में 61,775 लोगों ने कोरोना को मात दी है और इसे मिलाकर देश में अब तक 67,95,103 मरीज कोरोनामुक्त हो चुके हैं। नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामले 8,448 घटकर 7,40,090 हो गये हैं। इस दौरान 717 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई और इस संख्या को मिलाकर अब तक 1,15,914 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

देश में स्वस्थ होने वालों की दर बढ़कर 88.81 प्रतिशत और सक्रिय मामलों की दर घटकर 9.67 प्रतिशत पर आ गयी है जबकि मृत्यु दर अभी 1.51 फीसदी है।

कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 509 से बढ़कर 1.74 लाख से अधिक हो गये हैं जबकि 213 की मौत होने से मृतकों की संख्या 42,453 हो गयी है। इस दौरान 7,429 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 13.92 लाख से अधिक हो गयी।

Share this story