देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 43,893 नए मामले

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 43,893 नए मामले
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 43,893 नए मामले


नयी दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हुई है और ये फिर से 40 हजार के पार पहुंच गये हैं तथा एक दिन में होने वाले मृत्यु की संख्या भी 500 से ऊपर हो गयी है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के नए मामले 43,893 नए मामले सामने आए जबकि एक दिन पहले इनकी संख्या 36,470 थी। इस दौरान 58,439 लोगों ने इस महामारी को मात दी। इससे सक्रिय मामले 15,054 घटकर 6,10,803 रह गए हैं। इस दौरान 508 मरीजाें की मौत होने से इससे जान गवाने वालों की संख्या एक लाख 20 हजार से अधिक हो गयी है।

काेरोना से अबतक 79.90 लाख लोग संक्रमित हुए है जिनमें से 72.59 लाख स्वस्थ्य हो चुके हैं। इससे स्वस्थ होने वालों की दर बढ़कर 90.85 प्रतिशत और सक्रिय मामलों की दर 7.64 प्रतिशत रह गयी है, जबकि मृत्यु दर 1.50 फीसदी है।

इस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में 2,588 मामलों की कमी आने के साथ इनकी संख्या घटकर 1,32,059 हो गयी हैं, जबकि 115 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 43,463 हो गयी है। वहीं इस दौरान 7,836 लोग स्वस्थ हुए हैं, जिससे इस महामारी से निजात पाने वाले लोगों की संख्या 14.78 लाख से अधिक हो गयी है।

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में 4,093 की कमी होने से सक्रिय मामले घटकर 71,349 रह गये हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 10,991 पर पहुंच गया है तथा अब तक 7,27,298 लोग स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान सक्रिय मरीजों की संख्या में 1,470 की कमी होने से सक्रिय मामले 27,300 रह गये। राज्य में अभी तक कोरोना से 6,625 लोगों की मौत हुई है और 7,77,900 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।


आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में इस दौरान कोरोना के सक्रिय मामलों में 385 की कमी आयी हैं जिससे सक्रिय मामले घटकर 26,267 रह गये हैं तथा इस महामारी से 6,940 लोगों की मौत भी हुई है। राज्य में अब तक 4.40 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों में 1,534 की कमी आयी है और यह संख्या घटकर 27,734 हो गयी है तथा अभी तक 10,983 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में अब तक 6.75 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। केरल में सक्रिय मामले 92,266 हो गये हैं और 1,376 लोगों की मौत हुई है जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3.09 लाख से अधिक हो गयी है। ओडिशा में सक्रिय मामले 14,555 रह गये हैं और 1,272 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त होने वाले लोगों की संख्या 2.68 लाख से अधिक हो गयी है।


राजधानी दिल्ली में इस दौरान इस महामारी के सक्रिय मामले 2087 की बढ़ोतरी हुई हैं जिससे यह संख्या बढ़कर 27,873 हो गयी है। दिल्ली में संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 6,356 हो गयी है तथा अब तक 3.30 लाख से अधिक मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। तेलंगाना में कोरोना के 17,916 सक्रिय मामले हैं और 1,319 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 2.15 लाख लोग इस महामारी से ठीक हुए है। पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 37,172 हो गयी हैं तथा 6,604 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 3.14 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4,089 हो गयी है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.23 लाख से अधिक हो गई है जबकि अब तक 4,138 लोग काल के गाल में समा गए हैं।

मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 10,353 रह गयी है तथा 1.55 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 2,898 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 13,465 हैं तथा 3,695 लोगों की मौत हुई है और 1.51 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले घटकर 8,846 रह गये हैं। राज्य में कोरोना से 1,065 लोगों की मौत हुई है जबकि 2.03 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं।

कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 1,867, हरियाणा में 1,750, छत्तीसगढ़ में 1,881, जम्मू-कश्मीर में 1,451, उत्तराखंड में 1,007, असम में 914, झारखंड में 876, पुड्डुचेरी में 588, गोवा में 585, त्रिपुरा में 344, हिमाचल प्रदेश में 298, चंडीगढ़ में 223, मणिपुर में 150, मेघालय में 82, लद्दाख में 73, सिक्किम में 67, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 58, अरुणाचल प्रदेश में 36, नागालैंड में 33 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।

Share this story