नेपाल ने कोरोना काल में पर्वतारोहियों के लिए बनाए सख्त नियम

नेपाल ने कोरोना काल में पर्वतारोहियों के लिए बनाए सख्त नियम

Newspoint24.com/newsdesk/

काठमांडू। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए नेपाल ने विदेशी सैलानियों व पर्वतारोहियों के लिए कुछ सख्त नियम बनाए हैं। नेपाल के संस्कृति, पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने नए दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा है कि यहां आने वाले विदेशी सैलानियों और पर्वतारोहियों एक प्रवेश वीजा बनवाना पड़ेगा और जिन देशों में प्रवेश वीजा का प्रावधान नहीं है, वहां प्रवेश अनुमति लेनी होगी।


यात्रियों को एक पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट, जिसमें व्यक्ति कोविड-19 जांच में नेगेटिव आया हो साथ लेकर चलनी होगी, जो कि 72 घंटे से पुरानी ना हो। साथ ही यात्रियों के पास पहले से होटल बुकिंग के कागजात होने चाहिए, जहां वह यात्री नेपाल में पहुंचने के बाद 7 दिन तक क्वारंटाइन रहेंगे।यात्रियों का 5000 डॉलर का इंश्योरेंस हुआ होना चाहिए, उसके पेपर दिखाने होंगे। उसके बाद यात्रियों को क्वॉरंटाइन के पांचवे दिन अपने खर्चे से पीसीआर टेस्ट कराना होगा। इस टेस्ट में नेगेटिव आने के बाद ही पर्वतारोहण की अनुमति दी जाएगी अन्यथा पॉजिटिव आने पर क्वारंटाइन में ही रहना पड़ेगा, जब तक की रिपोर्ट नेगेटिव ना आ जाए। पर्वतारोहण कराने वाली एजेंसियों को पर्वतारोहियों का कोरोना वायरस के खिलाफ 100000 का बीमा कराना होगा। सभी पर्वतारोहियों को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों को पालन करना होगा।उल्लेखनीय है कि सरकार के इस फैसले के बाद पर्वतारोहियों ने रोष व्यक्त किया है।

Share this story