ब्राजील में कोरोना के करीब 40,000 नये मामले

ब्राजील में कोरोना के करीब 40,000 नये मामले

Newspoint24.com/newsdesk

ब्रासीलिया। ब्राजील में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) के करीब 40,000 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,145,906 हो गई है।

ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान जारी कर यह जानकारी दी।

मंत्रालय के अनुसार ब्राजील में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस के 39,436 मामलों की पुष्टि हुई है जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 1,45,906 पहुंच गई है। इस दौरान कोरोना वायरस से 1,374 संक्रमितों की मौत होने से मृतकों की संख्या 52,645 हो गई है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने 11 मार्च को कोरेाना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित किया था।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) के अनुसार विश्व में अब तक कोरोना वायरस से 92.40 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और 4.77 लाख से अधिक लोगों की मौत हो गई है।

Share this story