नगर निगम चुनाव : कांग्रेस ने बनाए निगम चुनाव के प्रभारी, पंचायत चुनाव व हस्ताक्षर अभियान की कवायद शुरु

नगर निगम चुनाव : कांग्रेस ने बनाए निगम चुनाव के प्रभारी, पंचायत चुनाव व हस्ताक्षर अभियान की कवायद शुरु


नगर निगम चुनाव : कांग्रेस ने बनाए निगम चुनाव के प्रभारी, पंचायत चुनाव व हस्ताक्षर अभियान की कवायद शुरु

जयपुर । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने निकाय चुनावों के लिए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी नियुक्त किए हैं। जोधपुर के दोनों नगर निगमों के लिए प्रदेश कांग्रेस के निवृतमान महासचिव रूपेश कान्त व्यास, जयपुर के लिए प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव ललित तूनवाल तथा कोटा के लिए रामसिंह कस्वां व विजय सारस्वत को प्रभारी नियुक्त किया गया है।

पंचायत एवं जिला परिषद् चुनावों के लिए प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय जयपुर में कन्ट्रोल रूम का गठन किया गया है, जिसमें महेश शर्मा दौलतपुरा, संगीता गर्ग, अय्यूब खान, रूपा तिवाड़ी, शारदा कान्त शर्मा, राधाकृष्ण जांगिड़, पंकज दाधीच, डॉ, मुजीब खान, ओमप्रकाश जैदिया और गोविन्द झालानी को सदस्य बनाया गया है।

प्रदेश कांग्रेस द्वारा केन्द्र सरकार के किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान के समन्वय के लिए प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कन्ट्रोल रूम बनाया गया है, जिसमें विक्रमसिंह शेखावत चूरू, महेन्द्र राजोरिया, राजेन्द्र आर्य, डॉ. राजेन्द्र मीणा एवं अजय कच्छावा को सदस्य बनाया गया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान उपाध्यक्ष मुख्यालय मुमताज मसीह के निर्देशन में दोनों कन्ट्रोल रूम कार्य करेंगे। डोटासरा ने हस्ताक्षर अभियान को लेकर जिलेवार प्रभारियों की नियुक्ति की है, जो संबंधित जिलों में जाकर स्थानीय विधायक एवं जिलाध्यक्षों से समन्वय स्थापित कर अभियान को सुचारू रूप से सम्पन्न कराएंगे।

जिलेवार प्रभारियों में अजमेर में हंगामीलाल मेवाड़ा, अलवर में अजीतसिंह महुवा, बांसवाड़ा में विवेक कटारा, बारां में पंकज मेहता, बाड़मेर में अंजना मेघवाल, भरतपुर में अब्दुल सगीर खान, भीलवाड़ा में ललित भाटी, बीकानेर में फूलसिंह ओला, बूंदी में रामविलास चौधरी, चित्तौडग़ढ़ में मांगीलाल गरासिया, चूरु में रणधीर को जिम्मा दिया गया है। इसी तरह दौसा में विक्रम सिंह शेखावत, धौलपुर में गिरीश चौधरी, डूंगरपुर में प्रकाश चौधरी, हनुमानगढ़ में पूसाराम गोदारा, जयपुर में अजीत सिंह यादव, जैसलमेर में मंगलाराम गोदारा, जालोर में उम्मेदसिंह तंवर, झालावाड़ में करणसिंह राठौड़, झुंझुनूं में धूपसिंह पूनियां, जोधपुर में हीरालाल विश्रोई तथा करौली में अजीज आजाद को प्रभारी बनाया गया है।

इसी तरह कोटा में मनीष धारणिया, नागौर में मोहन डागर, पाली में सुनिता भाटी, प्रतापगढ़ में कुलदीप सिंह राजावत, राजसमंद में सुरेन्द्र जाड़ावत, सवाई माधोपुर में दिलीप चौधरी, सीकर में के. राम, सिरोही में सुमीत भगासरा, श्रीगंगानगर में शुभम गोदारा, टौंक में राजेश चौधरी तथा उदयपुर में नानालाल निनामा को प्रभारी बनाया गया है।

Share this story