मुंबई इंडियंस ने किंग इलेवन पंजाब को हराकर अंक तालिका में अपनी पोजीशन मजबूत की

मुंबई इंडियंस ने किंग इलेवन पंजाब को हराकर अंक तालिका में अपनी पोजीशन मजबूत की

Newspoint24.com/newsdesk/


अबू धाबी। अबू धाबी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के 13 में मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने किंग इलेवन पंजाब को हराकर अंक तालिका में 4 अंक हासिल कर किंग्स इलेवन पंजाब से ऊपर जगह बना ली है। टॉस जीतकर पहले किंग्स इलेवन पंजाब ने मुंबई को बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया, मुंबई ने जीत के लिए 192 रन का लक्ष्य दिया, किंग इलेवन पंजाब के सफल बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और राहुल के जल्दी आउट हो जाने के बाद पंजाब की टीम का कोई भी बल्लेबाज टिककर बल्लेबाजी नहीं कर पाया मुंबई के गेंदबाजों ने लगातार विकेट हासिल करने में सफलता हासिल की।

 कप्तान रोहित शर्मा (70), कीरोन पोलार्ड (नाबाद 47) और हार्दिक पांड्या (नाबाद 30) की विस्फोटक पारियों के दम पर गत चैंपियन मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को गुरुवार को 48 रन से हराकर आईपीएल-13 में चार मैचों में अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली जबकि पंजाब को चार मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा।


मुंबई ने आखिरी पांच ओवरों में 89 रन ठोकते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 191 रन का विशाल स्कोर बनाया जिसके दबाव में पंजाब की टीम एक बार भी मुकाबले में नजर नहीं आयी और 20 ओवर में आठ विकेट पर 143 रन ही बना सकी। रोहित ने 45 गेंदों पर 70 रन में आठ चौके और तीन छक्के लगाए जबकि पोलार्ड ने 20 गेंदों पर नाबाद 47 रन में तीन चौके और चार छक्के तथा पांड्या ने 11 गेंदों पर नाबाद 30 रन में तीन चौके और दो छक्के लगाए।

कप्तान रोहित शर्मा की 70 रन की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी और कीरोन पोलार्ड के नाबाद 47 तथा हार्दिक पांड्या के नाबाद 30 रनों के दम पर गत चैंपियन मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ गुरुवार को आईपीएल मुकाबले में 20 ओवर में चार विकेट पर 191 रन का विशाल स्कोर बना लिया।

Image


पंजाब ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मुंबई की टीम छह ओवर के पॉवरप्ले में दबाव में रही और इस दौरान उसने दो विकेट खोकर 41 रन बनाये लेकिन इसके बाद रोहित ने हाथ खोले और आईपीएल में अपना 38वां अर्धशतक पूरा किया। अंतिम ओवरों में पोलार्ड और पांड्या ने गेंदबाजों की तबियत से धुनाई करते हुए चौके-छक्के उड़ाए।


रोहित ने पारी के 16वें ओवर में जेम्स नीशम की गेंदों पर 4,4,6,6 उड़ाते हुए 22 रन जोड़े लेकिन अगले ओवर मोहम्मद शमी की गेंद पर वह बॉउंड्री पर ग्लेन मैक्सवेल के शानदार प्रयास से कैच आउट हो गए। रोहित का शॉट बॉउंड्री के पार जा रहा था लेकिन मैक्सवेल ने गेंद को लपक लिया। मैक्सवेल का संतुलन डगमगा चुका था लेकिन बॉउंड्री से बाहर जाने से पहले उन्होंने गेंद को अंदर उछाल दिया और नीशम ने आसान कैच लपक लिया। रोहित ने 45 गेंदों पर 70 रन में आठ चौके और तीन छक्के लगाए।


नए बल्लेबाज हार्दिक पांड्या ने नीशम के अगले ओवर में एक छक्का और दो चौके उड़ाकर 18 रन बटोरे। मुंबई का स्कोर 147 रन पहुंच गया। पांड्या ने 19वें ओवर में शमी पर दूसरी गेंद पर चौका लगाकर

मुंबई इंडियंस ने किंग इलेवन पंजाब को हराकर अंक तालिका में अपनी पोजीशन मजबूत की

टीम के 150 रन पूरे कर दिए। पोलार्ड ने इस ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर तीन चौके जड़े और इस ओवर में 19 रन गए।
कृष्णप्पा गौतम के पारी के आखिरी ओवर में पांड्या ने छक्का मारा जबकि पोलार्ड ने आखिरी तीन गेंदों पर छक्के उड़ाकर स्कोर 191 पहुंचा दिया। पोलार्ड ने 20 गेंदों पर नाबाद 47 रन में तीन चौके और चार छक्के लगाए जबकि पांड्या ने 11 गेंदों पर नाबाद 30 रन में तीन चौके और दो छक्के लगाए। इस ओवर में 25 रन पड़े। मुंबई ने अंतिम पांच ओवर में चौकों-छक्कों की बरसात करते हुए 89 रन बटोरे।


पारी की शुरूआत में क्विंटन डी कॉक खाता खोले बिना पहली ही ओवर में शेल्डन कॉट्रेल का शिकार बने। सूर्य कुमार यादव 10 रन बनाकर शमी के सीधे थ्रो पर रन आउट हो गए। मुंबई का दूसरा विकेट 21 के स्कोर पर गिरा। रोहित ने ईशान किशन के साथ तीसरे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की। किशन ने 32 गेंदों पर 28 रन में एक चौका और एक छक्का लगाया।
रोहित ने पोलार्ड के साथ चौथे विकेट के लिए 41 रन जोड़े। रोहित के आउट होने के बाद पोलार्ड और पांड्या ने रन गति तेज की। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए मात्र 23 गेंदों पर 67 रन ठोके। पंजाब की तरफ से कॉट्रेल ने 20 रन पर एक विकेट, शमी ने 36 रन पर एक विकेट और गौतम ने 45 रन पर एक विकेट लिया।
पंजाब ने इस मुकाबले के लिए मुरुगन अश्विन की जगह कृष्णप्पा गौतम को टीम में शामिल किया था जबकि मुंबई ने टीम में कोई परिवर्तन नहीं किया है। 

16 th over : MI 124/3 रोहित 70 केए पोलार्ड 12

15th ओवर में रोहित ने अर्ध शतक बनाया

13 th over ओवर की पहली गेंद पर तीसरा विकेट गिरा ईशान किसन 28 रन बना कर के गौतम की गेंद पर नायर के हाथो लपके गए

4 th over :

सूर्य प्रकाश यादव 10रन बना कर पवेलियन लौटे तीसरे ओवर की पांचवी गेंद पर यादव मो शमी की थ्रो पर रन आउट हुए

1st over :

मुंबई इंडियंस को पहला झटका पर आउट पहले ओवर की 5th बॉल पर ने कॉटरेल लिया विकेट

मुंबई इंडियंस को पहला झटका डी कॉक 0 पर आउट


अबू धाबी। IPL-13 अबू धाबी। किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण के 13वें मैच में गुरुवार को यहां शेख जाएद स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मुंबई और पंजाब ने अपने-अपने पिछले मुकाबले हारे थे और दोनों टीमों की कोशिश यह मुकाबला जीत वापसी करने पर होगी। पंजाब ने इस मुकाबले के लिए मुरुगन अश्विन की जगह कृष्णप्पा गौतम को टीम में शामिल किया है जबकि मुंबई ने टीम में कोई परिवर्तन नहीं किया है।

किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य कोच अनिल कुंबले का मानना है कि गुरुवार को यहां शेख जायद स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण के अगले मैच में उनकी टीम के लिए यहां की परिस्थितियों के साथ तालमेल बिठाना महत्वपूर्ण होगा। किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने पहले दो मैच दुबई में जबकि तीसरा मैच शारजाह में खेला था और अब वह अबू धाबी में अपना पहला मैच खेलेगी।
कुंबले ने किंग्स इलेवन पंजाब की वेबसाइट पर बातचीत के दौरान कहा, “मुझे लगता है कि हमें परिस्थितियों के साथ तालमेल बिठाने की जरूरत है। जैसा कि मैंने राजस्थान के खिलाफ पिछले मैच से पहले ही कहा था कि हम अबू धाबी जा रहे हैं, जोकि हमारे लिए एक नई जगह है।”

उन्होंने कहा, “यह एक नया मैदान है। यह मैदान थोड़ा बड़ा है और इसकी बाउंड्री भी बड़ी है, इसलिए छक्का लगाना यहां आसान नहीं होगा। लेकिन हम जानते हैं कि हमें जल्द ही यहां की परिस्थितियों से तालमेल बिठाना होगा।”

कुंबले ने मुंबई के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर कहा, “मुंबई बहुत ही मजबूत टीम है और हम यह जानते हैं। वो पिछले कुछ सालों से एक ही टीम के साथ खेल रहे है। हमें उनका मजबूत पक्ष पता है और हमें उनके खिलाफ अपना ‘ए’ स्तर का खेल दिखाना होगा।” उन्होंने कहा, “पिछले तीन मैचों में हमने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और हम उसी जज्बें के साथ इस मैच में भी उतरने के लिए उत्साहित हैं।”

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम

केएल राहुल * †, एमए अग्रवाल, जीजे मैक्सवेल, एन पूरण, केके नायर, जेडीएस नीशम, के गौतम, एसएन खान, मोहम्मद शमी, एसएस कॉटरेल, रवि बिश्नोई

मुंबई इंडियंस टीम

आरजी शर्मा *, क्यू डी कॉक †, एसए यादव, इशान किशन, एचएच पंड्या, केए पोलार्ड, केएच पांड्या, जेएल पैटिनसन, आरडी चाहर, टीए बोल्ट, जेजे बुमराह

Share this story