अश्वेत जेक़ाब ब्लेक की पुलिस गोलीबारी में मृत्यु पर सैन होजे में आंदोलन

अश्वेत जेक़ाब ब्लेक की पुलिस गोलीबारी में मृत्यु पर सैन होजे में आंदोलन

Newspoint24.com/newsdesk/

लॉस एंजेल्स। अमेरिका के मिड वेस्ट स्थित विस्कोंसिन स्टेट में एक अश्वेत  29 वर्षीय जेक़ाब ब्लेक की पुलिस शूटिंग में मौत को लेकर कुछ राज्यों में आंदोलनकारियों ने तोड़-फोड़ शुरू कर दी है। शुक्रवार शाम कैलिफ़ोर्निया में सैन होजे में कुछ प्रदर्शनकारियों ने मेयर के घर को घेर लिया और अंदर घुस कर तोड़ फोड़ की। बाद में इन प्रदर्शनकारियों ने घर की बाहरी दीवारों को भद्दी गालियां लिख दीं।

मेयर सैम लिक्कडो के घर की दीवारों पर भद्दे नारे लिख दिए गए हैं। मेयर उस समय घर में नहीं थे।  कांग्रेस में भारतीय मूल के डेमोक्रेट प्रतिनिधि आर.ओ. खन्ना ने शनिवार को एक वक्तव्य में मेयर का घर पोत देने की घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा है कि ब्लेक लाइवस मैटर के नाम पर हिंसात्मक आंदोलन का कोई औचित्य नहीं है। इसकी चुने हुए सभी प्रतिनिधियों को निंदा करनी चाहिए। 


सैन होजे में ‘ब्लैक लाइवस मैटर’ आंदोलन के अंतर्गत प्रदर्शनकारी माँग कर रहे है कि मेयर पुलिस फ़ंड में कटौती करे। 

Share this story