कोरोना से आधे से ज्यादा मौत पांच राज्यों में,महाराष्ट्र सबसे आगे

कोरोना से आधे से ज्यादा मौत पांच राज्यों में,महाराष्ट्र सबसे आगे

Newspoint24.com/newsdesk/

नयी दिल्ली। देश के पांच राज्यों में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से कुल 64,388 लोगों की मौत हुई है जोकि देश में इस बीमारी से हुई मौतों का 63.85 प्रतिशत है।

महाराष्ट्र में सबसे अधिक 37,480, तमिलनाडु में 9653, उत्तरप्रदेश में 5915, आंध्रप्रदेश में 5900 तथा दिल्ली में 5438 लोगों की मौत हुई है। इन पांच राज्यों में कुल 64,388 लोगों की मौत हुई है जोकि देश में इस बीमारी से हुई कुल 1,00,842 मौतों का 63.85 प्रतिशत है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक संक्रमितों की कुल संख्या अब 64,73,545 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में 75,628 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिसके साथ ही अब तक कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 54,27,706 हो गयी है। सक्रिय मामले बढ़कर 9,44,996 हो गये हैं।

Share this story