ई-संजीवनी ओपीडी के माध्यम से चार लाख से अधिक टेली परामर्श दिये गये

ई-संजीवनी ओपीडी के माध्यम से चार लाख से अधिक टेली परामर्श दिये गये

Newspoint24.com/newsdesk/

नयी दिल्ली । केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा संचालित टेलीमेडिसिन सेवा ‘ ई संजीवनी’ के ई-संजीवनी ओपीडी माध्यम से अब तक चार लाख से अधिक टेली परामर्श दिये गये हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को जानकारी दी कि कोरोना के इस संकटकाल में टेलीपरामर्श सेवाओं की उपयोगिता बढ़ रही है। इन उपयोग करके मरीज बिना कहीं गये डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं। ई-संजीवनी प्लेटफार्म पर दो तरह की सेवाएं उपलब्ध हैं। पहले सेवा है ई-संजीवनी जिसके जरिये एक डॉक्टर दूसरे डॉक्टर से परामर्श लेते हैं और दूसरी सेवा है ई- संजीवनी ओपीडी, जिसमें मरीज डॉक्टरों से सलाह लेते हैं।

अब तक देश भर के 26 राज्यों में ई संजीवनी लागू है, जिनमें से तमिलनाडु में ई संजीवनी ओपीडी के जरिये सर्वाधिक 1,33,167 टेली परामर्श दिये गये हैं। उत्तर प्रदेश में 1,00,167 टेली परामर्श दिये गये हैं। डॉक्टरों के बीच परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराने वाले ईसंजीवनी के माध्यम से सबसे अधिक 30,869 टेली परामर्श दिये गये।

Share this story