देशभर में कोरोना के 6.19 लाख से अधिक नमूनों की जांच

देशभर में कोरोना के 6.19 लाख से अधिक नमूनों की जांच

Newspoint24.com/newsdesk/

नयी दिल्ली। देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण का पता लगाने के लिए 6,19,652 नमूनों की जांच की गयी है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 04 अगस्त को कोरोना वायरस के संक्रमण का पता लगाने के लिए देशभर में 6,19,652 नमूनों की जांच की गयी और इसके साथ ही अब तक जांच किये गये नमूनों की कुल संख्या 2,14,84,402 हो गयी है।

देश में कोरोना परीक्षण लैब की संख्या बढ़कर 1,366 हो गयी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 52,509 नये मामले सामने आये हैं जिससे अब तक संक्रमण का शिकार हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 19,08,254 हो गयी है। देश भर में फिलहाल संक्रमण के 5,86,244 सक्रिय मामले हैं। पहली बार देश में सक्रिय मामलों में गिरावट दर्ज की गयी है।

Share this story