ब्राजील में कोरोना से अब तक 132000 से ज्यादा की मौत

ब्राजील में कोरोना से अब तक 132000 से ज्यादा की मौत

Newspoint24.com/newsdesk/

खबर एक मिनट में यह भी पढ़े :

  • पुरानी रंजिश मेें हत्या की आशंंका, जेल में बंद है मृतक का पिता
    जींद । गांव बीबीपुर में वीरवार अल सुबह सैर पर निकले युवक की गोलियां मार कर हत्या कर दी गई। मृतक युवक का पिता भी हत्या के मामले में जेल में बंद है और मृतक पर भी हत्या में शामिल होने का संदेह था। उसी हत्या का बदला लेने के लिए युवक की हत्या की […]
  • इंदौर : होटल कारोबारी अमित सोनी को जमानत
    इंदौर। मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ ने होटल कारोबार से जुड़े स्थानीय निवासी अमित सोनी को एक मामले में जमानत प्रदान कर दी है।अमित को इससे पहले मानव तस्करी, धोखाधड़ी और अतिक्रमण करने जैसे दर्ज 15 से ज्यादा मामलों में जमानत मिल चुकी है। शासकीय अधिवक्ता अर्चना खेर के अनुसार बुधवार को न्यायाधीश शैलेन्द्र […]
  • इंदौर : मकान और भूखंड के नाम पर कई लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाला अरेस्ट
    इंदौर। इंदौर पुलिस की अपराध शाखा ने यहां मकान और भूखंड के नाम पर कई लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के आरोपी कृष्णकांत गोयल को गिरफ्तार कर लिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) गुरूप्रसाद पाराशर ने बताया कि कल रात गिरफ्तार किए गए गोयल के विरुद्ध यहां की लसूड़िया थाना पुलिस ने जनवरी 2019 में […]
  • महाराष्ट्र : विरार से लूटी एटीएम कैश मशीन वैन बरामद , चार करोड़ नकदी के साथ तीन अरेस्ट
    पालघर। महाराष्ट्र पुलिस ने पिछले हफ्ते पालघर जिले के विरार शहर में एक एटीएम से 4.25 करोड़ रुपये की नकदी चोरी के मामले में कैश वैन के ड्राइवर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर मामले को सुलझाने का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक गत 12 नवंबर को लगभग शाम पांच बजे जब सुरक्षा एजेंसी […]
  • यूपी : माचिस लेने गई दलित किशोरी से दुकानदार ने किया बलात्कार
    हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के बिवाँर क्षेत्र मे बुधवार को दलित किशोरी के साथदुकानदार ने घर के अंदर ले जाकर दुराचार किया। पुलिस के मुताबिक क्षेत्र के ग्राम पाटनपुर में दलित किशोरी आज दुकान से माचिस लेने गई थी। तभी दुकानदार की नियत खराब हो गयी और आसपास कोई न होने पर दुकानदार […]
  • वाराणसी पुलिस ने एक अपराधी की पांच करोड़ से अधिक की सम्पत्ति की जब्त
    वाराणसी। उत्तर प्रदेश की वाराणसी पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत एक अपराधी की पांच करोड़ 49 लाख 57 हजार 600 रूपये कीमत की सम्पत्ति जब्त कर ली।पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वाराणसी पुलिस ने गिराेह बनाकर अपराध करने वाले कुख्यात अपराधी सुजीत सिंह ने अवैध रूप से अर्जित […]

रियो डी जनेरियो 15 सितंबर। ब्राजील में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) से 831 लोगों की मौत हुई है और इसके बाद यहां इस संक्रमण के कारण होने वाली मौतों की संख्या 132000 के पार पहुंच गयी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस अवधि में इस जानलेवा विषाणु के 15155 नये मामले दर्ज किए गये, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 4345610 हो गयी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में गत सात दिनों में औसतन 711 लोगों की मौत हुई है, जो पहले की तुलना में 18 प्रतिशत की गिरावट है।

Share this story