उप्र में नहीं दिखा चांद, 25 मई को मनाई जाएगी ईद

उप्र में नहीं दिखा चांद, 25 मई को मनाई जाएगी ईद

Newsdesk24. com / newsdesk / हि.स. /

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में शनिवार को ईद का चांद नहीं दिखा। ऐसे में रविवार को 30वां रोजा रखा जाएगा और 25 मई को ईद-उल-फित्र का त्योहार मनाया जाएगा।

राजधानी स्थित इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने बताया कि शनिवार को चांद नहीं दिखाई दिया। उन्होंने एलान किया कि ईद अब सोमवार को होगी। शिया मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने भी एलान किया है कि 29 रमजान का चांद नहीं हुआ। ऐसे में रविवार को 30वां रोजा होगा और ईद 25 मई को मनाई जाएगी।

मौलाना फरंगी महली ने नमाज के साथ ही अल्लाह से समाज को कोरोना से महफूज करने की दुआ करने की अपील की है। उन्होंने यह भी अपील की है कि ईद की खुशियां घर में परिवार के साथ ही मनाएं और सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे को मुबारकबाद दें।

शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने ईद के दिन घरों में ही शारीरिक दूरी के साथ नमाज पढ़ने की अपील की है। उन्होंने बताया कि मजलिस-ए-उलमाए हिंद की वेबसाइट पर ईद की नमाज लाइव होगी।

Share this story