किसानों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है मोदी सरकार- खीचड़

किसानों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है मोदी सरकार- खीचड़

Newspoint24.com/newsdesk/

झुंझुनू | राजस्थान में झुंझुनू के सांसद नरेंद्र कुमार ने कहा है कि मोदी सरकार गरीबों, किसानों एवं दलितों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है।
श्री खीचड़ ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि केंद्र सरकार ने पिछले छह वर्षों में दलितों, किसानों एवं गरीबों के लिए हर संभव ऐसे प्रयास किए हैं जिससे उनका भला हो सके। कोरोना काल में लॉकडाउन में भी केंद्र सरकार ने प्रत्येक गरीब के घर तक निःशुल्क अनाज, जरूरत के लिए रुपए एवं दवा की व्यवस्था की और गरीबों के हितों का संरक्षण किया है। सरकार की हर बात का विरोध करना कांग्रेस की आदत में शामिल हो गया है।


उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा कृषि विधेयक को किसानों के लिये वरदान बताते हुए कहा कि यह पूर्णतया किसानों के हित में है और इससे किसानों का भला होगा। किसानों को फसल बेचने के लिए न तो कोई बाजार बंद किए जा रहे हैं न ही इसमें किसी भी प्रकार का किसानों का नुकसान है। यहां तक कि बिचौलिए जो दलाली करके किसानों के हक को सदैव मारते रहे हैं, उन बिचौलियों को हटाकर किसानों को दुगुना लाभ देने का प्रयास किया गया है। कांग्रेस किसानों को गलत बातें बताकर भ्रमित करने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस एवं उनके साथ विरोध कर रहे अन्य दल नहीं चाहते कि किसानों, दलितों और गरीबों का भला हो सके।

Share this story