जापान में हैशेन तूफान से लाखों लोग बेघर

जापान में हैशेन तूफान से लाखों लोग बेघर

Newspoint24.com/newsdesk/

टोकियो । जापान में रविवार को आए भयंकर तूफ़ान ‘हैशेन’ के कारण उसके पश्चमी तट पर बसे उपनगरों में लाखों निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। यह तूफान समुद्री तट पर तेज हवाओं के साथ घुसा। इससे सैकड़ों पेड़ उखड़ गए और बिजली गुल होने से क़रीब पांच लाख लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है। इससे पूर्व मौसम विभाग ने तेज हवाओं और प्रचंड लहरों से बाढ़ की आशंका थी। अधिकृत जानकारी के मुताबिक 30 से अधिक लोगों को चोटें आई हैं।

इस तूफान ‘हैशेन’ ने पश्चमी द्वीप के ‘क्यूशू ऊर्जा केंद्र’ पर जैसे ही दस्तक दी, क्षेत्र में उड़ानें और ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया। इस पर मौक़े की नज़ाकत को देखते हुए स्थानीय अधिकारियों ने पूरे क्षेत्र में सात प्रान्तों को खाली करने तथा 18 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का आदेश दिया।

Share this story