मयंक अग्रवाल आईपीएल,रणजी,विजय हजारे और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर बने

मयंक अग्रवाल  आईपीएल,रणजी,विजय हजारे और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर बने

Newspoint24.com/newsdesk/

नई दिल्ली । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के नौवें मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 223 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने का बावजूद भले ही किंग्स एकादश पंजाब को हार का सामना करना पड़ा हो,लेकिन इस मैच में सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने 106 रन की शतकीय पारी खेलकर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है।

इस मैच में शतक लगाते ही मयंक रणजी ट्रॉफी,विजय हजारे ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। मयंक ने रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक लगाया है। इसके अलावा वह विजय हजारे ट्रॉफी में 150 रन से ज्यादा की पारी खेल चुके हैँ। साथ ही उन्होंने बीसीसीआई के टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी शतक बनाया है।

इसके अलावा वह आईपीएल के अब तक के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। मयंक ने मुरली विजय का रिकॉर्ड तोड़ा। मुरली ने 46 गेंदों पर शतक लगाया था और दूसरे स्थान पर थे। वहीं मयंक अब 45 गेंदों पर शतक लगाकर दूसरे नंबर पर आ गए हैं।

आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड यूसुफ पठान के।नाम हैं जिन्होंने वर्ष 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 37 गेंद पर शतक लगाया था।

बता दें कि राजस्थान के खिलाफ पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मयंक अग्रवाल के तूफानी शतक और केएल राहुल के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए। मयंक और राहुल ने राजस्थान के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और शारजाह के रेगिस्तान में छक्के और चौकों की बारिश कर दी।मयंक अग्रवाल ने 106 रन बनाये। वहीं राहुल ने 69 रन बनाए।

जवाब में राजस्थान की टीम ने भी पलटवार करते हुए कप्तान स्टीव स्मिथ,राहुल तेवतिया और संजू सैमसन की अर्धशतकों की बदौलत 19.3 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। स्मिथ ने 50,तेवतिया ने 53 और सैमसन ने 85 रन बनाए। इस मैच में पंजाब की तरफ से 11और राजस्थान की तरफ से 18 छक्के लगे।

Share this story