एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक 78 हजार से अधिक मामले

एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक 78 हजार से अधिक मामले

Newspoint24.com/newsdesk/

नयी दिल्ली। देश में कोरोना महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान पहली बार संक्रमण के 78 हजार से अधिक नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या 35.42 लाख के पार पहुंच गयी हालांकि राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वालाें की संख्या भी काफी तेजी से बढ़ी है जिससे सक्रिय मामले महज 21.60 प्रतिशत रह गये हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 78,761 नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 35,42,734 हो गया। कोरोना संक्रमितों की संख्या में हुई यह वृद्धि विश्व के किसी भी देश में एकदिन में दर्ज किया गया सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले अमेरिका में 25 जुलाई को 78427 मामले सामने आए थे जबकि भारत में सर्वाधिक दैनिक वृद्धि 27 अगस्त को दर्ज की गई थी जब एक दिन में 77266 मामले सामने आए थे।

पिछले 24 घंटों के दौरान 64,935 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे कोरोना से मुक्ति पाने वालों की संख्या 27,13,934 हो गयी है। स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमण के नये मामले अधिक होने से सक्रिय मामले 12,878 बढ़कर 7,65,302 हो गये हैं।

देश के केवल 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस दौरान मरीजों की संख्या कम हुई है तथा इस अवधि में 948 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 63,498 हाे गयी। देश में सक्रिय मामले 21.60 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 76.61 प्रतिशत है जबकि मृतकों की दर 1.79 प्रतिशत है।

कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 4,417 बढ़कर 1,85,467 हो गयी तथा 328 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 24,103 हो गया। इस दौरान 11,541 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 5,54,711 हो गयी। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।

आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजाें की संख्या 1,490 बढ़ने से सक्रिय मामले 97,681 हो गये। राज्य में अब तक 3,796 लोगों की मौत हुई है, वहीं कुल 3,12,687 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 99 की वृद्धि हुई है और यहां अब 86,465 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 5,483 पर पहुंच गया है तथा अब तक 2,35,128 लोग स्वस्थ हुए हैं।

दक्षिण के राज्य तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 52,726 हो गयी है तथा 7,137 लोगाें की मौत हुई है। वहीं राज्य में अब तक 3,55,727 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी इस दौरान 709 मरीजों की वृद्धि हुई है जिससे सक्रिय मामले 53,360 हो गये हैं तथा इस महामारी से 3,356 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,62,741 मरीज ठीक हुए हैं।


तेलंगाना में कोरोना के 31,284 सक्रिय मामले हैं और 818 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 90,988 लोग इस महामारी से ठीक हुए है।
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 26,349 सक्रिय मामले हैं तथा 3126 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 1,27,644 लोग स्वस्थ हुए हैं।
ओडिशा में सक्रिय मामले 26,736 हो गये हैं और 470 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त लोगों की संख्या 70,714 हो गयी है ।


केरल में सक्रिय मामले बढ़कर 23,342 हो गये तथा 280 लोगों की मौत हुई है जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 48,079 हो गयी है।
बिहार में सक्रिय मामले 17,670 हो गये हैं। राज्य में 561 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,14,772 लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं।
गुजरात में सक्रिय मामले 15,109 हैं तथा 2989 लोगों की मौत हुई है और 75,636 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।


इसके बाद पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या 15,409 हो गयी है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 34,091 हो गयी है जबकि अब तक 1348 लोगों की मौत हो चुकी है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस दौरान सक्रिय मामले 490 बढ़ने से यह संख्या 14,040 हो गयी है। वहीं संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 4404 हो गयी है तथा अब तक 1,52,922 मरीज रोगमुक्त हुए हैं।


कोरोना महामारी से अब तक मध्य प्रदेश में 1345, राजस्थान में 1030, जम्मू-कश्मीर में 685, हरियाणा में 670, झारखंड में 397, असम में 289, छत्तीसगढ़ में 262, उत्तराखंड में 250, पुड्डुचेरी में 211, गोवा में 178, त्रिपुरा में 98, चंडीगढ़ में 45, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 44, हिमाचल प्रदेश में 34, लद्दाख में 32, मणिपुर में 28, मेघालय में 10, नागालैंड में नौ, अरुणाचल प्रदेश में पांच, सिक्किम में तीन तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।

Share this story