मथुरा : चौकी प्रभारी सहित 26 लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, आंकड़े पहुंचे नौ सौ के पास

मथुरा : चौकी प्रभारी सहित 26 लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, आंकड़े पहुंचे नौ सौ के पास

मथुरा : चौकी प्रभारी सहित 26 लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, आंकड़े पहुंचे नौ सौ के पास
मथुरा । पुलिस अधीक्षक नगर के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद शनिवार को कृष्णा नगर चौकी प्रभारी सहित 26 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। सभी को कोविड-19 के अस्पताल में आइसोलशन वार्ड में भर्ती किया गया है। अब मथुरा में 898 कोरोना पॉजिटिव केस तथा जिनमें से 610 ठीक हो घर जा चुके हैं, जबकि कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 36 हो चुकी है। जिले में अब एक्टिव केस 254 हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय से शनिवार शाम को मिली जानकारी के अनुसार बीती रात से शनिवार शाम तक 26 पॉजिटिव केसों में कृष्णा नगर पुलिस चौकी प्रभारी 36 वर्षीय, ओल से 64 वर्षीय वृद्ध महिला, बलदेव पुरी से 49 वर्षीय व्यक्ति, बाडपुरा सदर से 37 वर्षीय व्यक्ति, तांगा स्टैंड वृंदावन से 26 वर्षीय व्यक्ति, प्रेम नगर से 30 वर्षीय युवक, लक्ष्मी नगर से 60 वर्षीय व्यक्ति, तेलीपाडा से 28 वर्षीय व्यक्ति, तेलीपाडा से 29 वर्ष व्यक्ति, ऑफिसर कॉलोनी से 51 वर्षीय व्यक्ति, चौमुंहा से 36 वर्षीय व्यक्ति, चौमुंहा से 30 वर्षीय महिला, मथुरा से 56 वर्षीय व्यक्ति, सौंख रोड से 57 वर्षीय व्यक्ति, फरह से 30 वर्षीय व्यक्ति, राधिका स्वीट टाउनशिप से 32 वर्षीय व्यक्ति, शेरगढ़ से 35 वर्षीय व्यक्ति, शेरगढ़ से 50 वर्षीय व्यक्ति, शेरगढ़ से 6 वर्षीय बालक, शेरगढ़ से 10 वर्षीय बालिका, लाजपत नगर से 25 वर्षीय युवक, शेरगढ़ से 35 वर्षीय महिला, महाराज गढ़ी बाजना से 34 वर्षीय व्यक्ति, शेरगढ़ से 21 वर्षीय युवती, शेरगढ़ से 8 वर्षीय बालिका, नगला उदय सिंह बलदेव से 40 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।

Share this story