सुशांत सिंह राजपूत मामले में महाराष्ट्र सरकार ने किया CBI जांच का विरोध

सुशांत सिंह राजपूत मामले में महाराष्ट्र सरकार ने किया CBI जांच का विरोध

Newspoint24.com/newsdesk

नई दिल्ली। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मामले में महाराष्ट्र सरकार ने भी शनिवार को जवाब दाखिल किया है। महाराष्ट्र सरकार ने सीबीआई जांच का विरोध किया है। आज ही सुशांत के पिता केके सिंह ने अपने जवाब में कहा है कि इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने के बाद रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुनवाई नहीं की जानी चाहिए।

महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि बिहार सरकार ने नियमों के खिलाफ जाकर काम किया है। बिहार सरकार के पास केवल जीरो एफआईआर दर्ज करने का अधिकार था। उन्हें जीरो एफआईआर दर्ज करके महाराष्ट्र सरकार के पास भेजनी चाहिए थी। बिहार सरकार ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी जिसका उन्हें कोई अधिकार नहीं था। जब जांच ही गैरकानूनी है तो बिहार सरकार सीबीआई जांच की अनुशंसा कैसे कर सकती है। सुशांत के पिता ने कहा है कि सीबीआई को जांच का जिम्मा मिलने के बाद इस याचिका पर सुनवाई ज़रूरी नहीं है। रिया ने खुद भी सीबीआई जांच की मांग की थी, इसलिए अब एतराज़ नहीं कर सकती। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट 11 अगस्त को सुनवाई करेगा।

Share this story